UPSSSC Junior Assistant Final Result 2025: जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSSSC Junior Assistant Final Result 2025: UPSSSC ने उत्तर प्रदेश 10+2 जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट अब अधिकारिक तौर पर जारी कर दिए है इस पोस्ट में UPSSSC Junior Assistant के रिजल्ट सबंधित सभी जानकारी दिए गए है कि उम्मीदवार अपना रिजल्ट कैसे देख सकते है, चयन प्रक्रिया आदि सभी डिटेल्स |

UPSSSC Junior Assistant Final Result 2025: हुवा जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UPSSSC Junior Assistant का फाइनल रिजल्ट 1 अगस्त 2025 को जारी कर दिया है अब वे सभी उम्मीदवार जो मार्च 2025 के होने वाले परीक्षा में शामिल हुए थे अब वे अपना रिजल्ट आसानी देख सकते है और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते है-

Post Details Short Overview
Post Name UPSSSC Junior Assistant Final Result 2025
Total Post 1262
Result Released 01/08/2025
Job Location Uttar Pradesh
Official Website upsssc.gov.in

इस तरह से चेक करें अपना रिजल्ट  

उम्मीदवार UPSSSC जूनियर असिस्टेंट का फाइनल रिजल्ट देखने के लिए निचे दिए गए आसान प्रक्रिया को फॉलो करें जो इस प्रकार से है-

WhatsApp Group Join Now
  • सबसे पहले उम्मीदवार पोस्ट में दिए गए डायरेक्ट लिंक ‘Final Result’ देखें पर क्लिक करें |
  • अब आपके स्क्रीन के सामने परीक्षा/ 2022 का फाइनल रिजल्ट Pdf आ जायेगा |
  • उम्मीदवार अपना कैटोगरी के वाइज रोल नंबर के माध्यम से चेक कर सकते है |
  • आप चाहे तो इसका एक प्रिंट आउट निकालवा सकते है |

UPSSSC Junior Assistant Final Result 2025: चयन प्रक्रिया 

UPSSSC Junior Assistant Result 2025 के लिए भर्ती चयन प्रक्रिय इस प्रकार से रखा गया है-

  • प्रेलिमिनरी योग्यता टेस्ट
  • लिखित परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट
  • दस्तावेज वेरिफिकेशन

Must read this :

UPSSSC Junior Assistant 2025: कट ऑफ मार्क्स 

कैटोगरी अंतिम चयनित अभ्यर्थी के लिए कट ऑफ मार्क्स अंतिम चयनित अभ्यर्थी के लिए जन्म-तिथि
UR 63.50% 16-09-1998
SC 48.50% 09-11-1996
ST 41.25% 25-07-1994
OBC 60.50% 10-02-1993
EWS 60.00% 30-06-1988
Dependent of Freedom Fighter 42.50% 19-10-1999
Female 53.75% 28-05-1994
Ex- Militares 27.25% 15-06-1983

UPSSSC Junior Assistant Final Result 2025: स्कोर कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

उम्मीदवार UPSSSC Junior Assistant का फाइनल रिजल्ट स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें-

  • सबसे पहले उम्मीदवार UPSSSC की अधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें |
  • अब उम्मीदवार यहाँ पर न्यूज़ और अलर्टस सेक्शन में रिजल्ट आप्शन पर क्लिक करें |
  • अब अभ्यर्थी फाइनल रिजल्ट- जूनियर असिस्टेंट 08-परीक्षा/2022 लिंक पर क्लीक करें |
  • आप अपना रोल नंबर, जन्मतिथि इत्यादि डिटेल्स दर्ज करें |
  • अब आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जायेगा |
  • उम्मीदवार अब इसे सेव कर सकते है या  प्रिंट करवा सकते है |
Quick Links:
Final Result Click Here
Official Website Visit Now

Leave a Comment