Union Bank Assistant Manager Result 2025: यूनियन बैंक ने असिस्टेंट मेनेजर और असिस्टेंट मेनेजर आईटी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है अब वैसे उम्मीदवार जो जून 2025 में होने वाले परीक्षा में शामिल हुए थे अब वो अपना रिजल्ट देख पाएंगे | इस पोस्ट में Union Bank Assistant Manager 2025 के रिजल्ट कैसे चेक करें, चयन प्रक्रिया आदि सभी जानकारी दिया गया है |
Union Bank Assistant Manager Result 2025: रिजल्ट जारी
Union Bank Assistant Manager परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट 04 अगस्त को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है आपकों बता दे कि भर्ती के लिए इसमें टोटल 500 पोस्ट शामिल है जिसकी फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 अप्रैल से 20 मई 2025 तक रखा गया था और इसकी परीक्षा 22 जून को लिया गया था जिसका अब रिजल्ट जारी कर दिया है-
Post Details | Short Overview |
Post Name | Union Bank Of India Assistant Manager Result 2025 |
Total Post | 500 |
Exam Date | 22/06/2025 |
Result Released | 04/08/2025 |
Job Location | All India |
Official Website | www.unionbankofindia.co.in |
इस तरह से चेक करें अपना रिजल्ट-
उम्मीदवार यूनियन बैंक असिस्टेंट मेनेजर 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें-
- सबसे पहले उम्मीदवार निचे दिए गए ‘Result’ लिंक पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने यूनियन बैंक के द्वारा जारी किया गया असिस्टेंट मेनेजर का रिजल्ट आ जायेगा |
- उम्मीदवार अपना पोस्ट नाम, रोल नंबर और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते है |
- आप चाहे तो इस रिजल्ट को सेव या प्रिंट आउट निकलवा सकते है |
Must read this:
- Bihar JEEVIKA Vacancy 2025: 2747 पोस्ट के लिए भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन
- Railway SECR Apprentice Final Merit List 2025: ऐसे डाउनलोड करें
- Indian Navy SSC Executive Recruitment 2025: अभी अप्लाई करें
-
IBPS Clerk 15th Recruitment 2025: 10277 पोस्ट की भर्ती शुरू, यहाँ से करें आवेदन
Union Bank Assistant Manager 2025: Selection Process
Union Bank Assistant Manager परीक्षा 2025 के लिए भर्ती चयन प्रक्रिया इस प्रकार से दिया गया है-
- ऑनलाइन परीक्षा
- ग्रुप डिस्कशन
- पर्सनल इंटरव्यू
Union Bank Assistant Manager 2025: Salary Details
Union Bank Of India Assistant Manager 2025 के अंतर्गत चयनित सभी असिस्टेंट मेनेजर (क्रेडिट और IT) के लिए मासिक सैलरी न्यूनतम 48,480/- रूपये से शुरू होती है और ये अधिकतम 85,920/- रूपये तक बढ़ सकती है हालाकिं ये वेतनमान ग्रेड JMGS-1 पर आधारित है साथ इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान किये जाते है |
Quick Links: | |
Download Result | Click Here |
Official Website | Visit Now |