SSC Selection Phase 13 Recruitment 2025: आवेदन शुरू, जानें सैलरी, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

SSC Selection Phase 13 Recruitment 2025: SSC ने विभिन्न पदों के लिए 2423 पोस्ट की बम्फर भर्तियाँ निकाली है वैसे उम्मीदवार जो मेट्रिक, इंटरमीडिएट या ग्रेजुएट पास है उनके लिए एक खास मौका है SSC में जॉब पाने का | यहाँ SSC Selection Phase 13 भर्ती 2025 के लिए योग्यता, वेकेंसी डिटेल्स, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है इच्छुक अभ्यर्थी पोस्ट को अंत तक पढ़कर निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन दे सकते है |

SSC Selection Phase 13 Recruitment 2025: Notification Out

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने मेट्रिक, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के भर्ती के लिए SSC Selection Phase 13 भर्ती-नोटिफिकेशन संख्या- XIII/2025 जारी कर दिया है जिसमें टोटल 2423 पोस्ट की वेकेंसी शामिल है | SSC Selection Post Phase XIII वेकेंसी का शोर्ट डिटेल्स-

Post Details Short Overview
Post Name SSC Selection Post 13 Recruitment 2025
Total Post 2423
Apply Mode Online
Apply Start Date 02/06/2025
Apply Last Date 23/06/2025
Selection Process Computer-Based Test
Official Website ssc.gov.in

SSC Selection Phase 13 Recruitment 2025: Vacancy Details

SSC Selection Various Post 13 भर्ती 2025 के लिए टोटल 2423 पद शामिल है वे सभी उम्मीदवार जो मेट्रिक, इंटरमीडिएट या ग्रेजुएट पास है वो इसके लिए फॉर्म भर सकते है | फॉर्म की ऑनलाइन आवेदन डेट 02 जून 2025 से 23 जून 2025 तक ही रखा गया है ऐसे में वे सभी उम्मीदवार जो 18 से 30 वर्ष के है वो SSC सिलेक्शन फेज 13 के लिए फॉर्म भर सकते है –

WhatsApp Group Join Now
  • Matric
  • Intermediate
  • Graduation

SSC Selection Phase 13 Vacancy 2025: Eligibility Criteria

SSC Selection Selection Post XIII भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से निर्धारित किया गया है जिसे अभ्यर्थियों को पूरा करना होगा तभी वो फॉर्म भरने के लिए योग्य होंगे-

Age Limit-

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र- 42 वर्ष (पोस्ट के आधार पर)
  • उम्र सीमा का निर्धारण 01/08/2025 तक में ही होना चाहिए |

Note : उम्मीदवार पोस्ट वाइज आयु सीमा और छूट के लिए SSC Selection Phase 13 भर्ती-नोटिफिकेशन 2025 को अवश्य पढ़े |

Education Qualification-

SSC Selection Post XIII Education Qualification 2025
Matric
  • उम्मीदवार भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10वीं हाई स्कूल परीक्षा पास होना चाहिए |
Intermediate
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए |
Graduation
  • उम्मीदवार भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री पास होना चाहिए |

SSC Selection Phase 13 Recruitment 2025: Cateogry Wise Post

SSC Selection Post 13 भर्ती 2025 के लिए विभिन्न कैटोगरी से बेलोंग करने वाले उम्मीदवारों के लिए वेकेंसी पोस्ट की संख्या इस प्रकार से रखा गया है-

Cateogry Name No. Of Post
UR 1169
EWS 231
OBC 561
SC 314
ST 148
Total Post 2423

SSC Selection Phase 13 Recruitment 2025: Exam Centre Details

SSC Selection Phase 13 भर्ती 2025 के लिए वे सभी केंद्र जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में परीक्षा कंडक्ट कराती है उनके नाम कुछ इस प्रकार से है लिस्टेड किया गया है-

SSC Exam Conducted Region List 2025
SSC Central Region (UP/ Bihar) SSC Madhya Pradesh (MP/ Chhatisgarh)
SSC Northern Region (NR) Delhi SSC Eastern Region (ER)
SSC Karnataka Kerala (KKR) SSC North East Region (NER)
SSC North Western Region (NWR) SSC South Region (SR)
SSC Western Region (WR) -----

SSC Selection Phase 13 Recruitment 2025: Form Apply Date

SSC Selection Phase 13 भर्ती 2025 के लिए फॉर्म भरने का डेट 2 जून से 23 जून 2025 तक ही रखा गया है ऐसे में वे अभ्यर्थी जो फॉर्म भरना चाहते है वो एक निर्धारित समय में अपना फॉर्म भर ले | यहाँ स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भर्ती फॉर्म 2025 के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण डेट-

  • फॉर्म आवेदन डेट शुरू- 02/06/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 23/06/2025
  • परीक्षा फी भुगतान का लास्ट डेट- 24/06/2025
  • फॉर्म में सुधार का लास्ट डेट- 28-30 जून 2025
  • परीक्षा डेट- 24/07/2025 – 04/08/2025
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से पहले

SSC Selection Phase 13 Vacancy 2025: Form Application Fee

SSC 13 Selection 2025 का फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन फी इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय में ऑनलाइन तरीके से जमा करना होगा-

  • General/ EWS/ OBC के लिए- 100/-
  • SC/ ST/ PH के लिए- 0/-
  • सभी महिलाओं के लिए- 0/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फी का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या ऑफलाइन माध्यम SBI E चालान से कर सकते है |

Must read this :

  1. Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025 Notification Out

  2. Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2025: भर्ती शुरू, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

SSC Selection Phase 13 Recruitment 2025: Salary Details

SSC Selection Phase 13 भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित कई सरकारी कर्मियों के लिए मासिक सैलरी 5200-20200/- रूपये है जिसका ग्रेड पे 1800-1900 रखा गया है जबकि कई सारे उच्चत पोस्ट के लिए मासिक सैलरी 9300-34800/- रूपये रखा गया है जिसका ग्रेड पे 4200-4600 रखा गया है | आपकों बता दे कि SSC Selection Post XIII भर्ती 2025 के अंतर्गत कई सारे पद शामिल है और उनका वेतनमान विभाग के अनुसार भिन्न-भिन्न रखा गया है |

How to Apply SSC Selection Phase 13 Recruitment 2025 Form Online ?

SSC Selection Phase XIII 2025 का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोसेस दिया गया है जिसे उम्मीदवार आसानी से फॉलो कर सकते है-

  • सबसे पहले उम्मीदवार SSC की अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर विजिट करें |
  • अब फॉर्म भरने के लिए न्यू यूजर को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर अपना आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा |
  • अब यहाँ यूजर ऊपर साइड में दिख रहे रजिस्ट्रेशन या लॉग इन बटन पर क्लिक करें |
  • अब उम्मीदवार अपना आईडी और पासवर्ड से लॉग इन हो जाए या निचे रजिस्टर पर क्लिक कर अपना आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर ले |
  • यूजर जैसे लॉग इन होंगे तो आपके सामने SSC Selection Post 13 भर्ती 2025 का फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • अब उम्मीदवार फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी स्टेप को पूरा करें |
  • अब यूजर अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करें |
  • अभ्यर्थी अब ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पेमेंट का भुगतान करें |
  • सभी चरणों को पूरा करने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करें |
  • सबमिट किये गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले भविष्य के लिए |
Notification Pdf Read Now
Online Application Register Now
Login Now
Official Website Visit Now

Leave a Comment