SSC Combined Hindi Translator Vacancy 2025: आवेदन शुरू, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

SSC Combined Hindi Translator Vacancy 2025: SSC ने कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2025 के लिए 437 पोस्ट की वेकेंसी जारी कर दिया है वैसे उम्मीदवार जिनका उम्र कम से कम 18 वर्ष भी हो गया है ये उनके लिए एक सुनहरा मौका है | यहाँ SSC Combined Hindi Translator भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि पूरा जानकारी दिया गया है जिसे उम्मीदवार इस पोस्ट को पढ़कर निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन दे सकते है |

SSC Combined Hindi Translator Vacancy 2025: Notification Released

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें टोटल 437 पोस्ट की वेकेंसी शामिल है | SSC Combined Hindi Translator वेकेंसी के लिए फॉर्म की ऑनलाइन आवेदन डेट 05 जून से 26 जून 2025 तक ही रखा गया है यहाँ SSC हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 के शोर्ट विवरण दिया गया है-

Post Details Short Overview
Post Name Combined Hindi Translator (JHT) Recruitment 2025
Notification Released 05 June 2025
Form Apply Date 05/06/2025
Apply Last Date 26/06/2025
Selection Process Computer Based Test + Skill Test
Job Location All India
Official Website ssc.gov.in

SSC Combined Hindi Translator Recruitment 2025: Vacancy Details

Combined Hindi Translator परीक्षा 2025 के लिए टोटल 437 पोस्ट की वेकेंसी है जिसके अंतर्गत जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सब इंस्पेक्टर जैसे कई बड़े विभागों की भर्तियाँ शामिल है जो इस प्रकार से दिया गया है-

WhatsApp Group Join Now
Post Name No. Of Vacancy
केन्द्रीय सचिवालय में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO) NA
सशत्र बलों में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO) NA
विभिन्न केन्द्रीय सरका के मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनो में जूनियर हिंदी ट्रांसलेशन (JHT)/ जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO)/ जूनियर ट्रांसलेशन (JT) NA
विभिन्न केन्द्रीय सरकार के मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनों में सीनियर हिंदी ट्रांसलेशन (SHT) NA
Total Post 437

SSC Combined Hindi Translator Vacancy 2025: Eligibility Criteria

SSC कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2025 के आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवारों को फॉलो करना होगा-

Age Limit-

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष
  • सब इंस्पेक्टर और हिंदी ट्रांसलेटर के लिए अधिकतम उम्र- 30 वर्ष (26/06/2025 तक में होना चाहिए)
  • अन्य पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र- 30 वर्ष (01/08/2025 तक में होना चाहिए)

Note: उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए SSC Combined Hindi Translator भर्ती 2025 के नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े |

Education Qualification-

Post Name Education Qualification
केन्द्रीय सचिवालय में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO)
  • हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या हिंदी अनिवार्य विषय के रूप में या अंग्रेजी माध्यम के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और डिग्री स्तर पर हिंदी अनिवार्य विषय के रूप में हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स वाइस वेरका या न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
सशत्र बलों में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO)
विभिन्न केन्द्रीय सरका के मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनो में जूनियर हिंदी ट्रांसलेशन (JHT)/ जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO)/ जूनियर ट्रांसलेशन (JT)
विभिन्न केन्द्रीय सरकार के मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनों में सीनियर हिंदी ट्रांसलेशन (SHT)
  • उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री, अंग्रेजी या हिंदी एक अनिवार्य विषय के रूप में या
  • अंग्रेजी माध्यम के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और डिग्री स्तर पर हिंदी एक अनिवार्य विषय के रूप में और हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स वाइस वेरका या न्यूनतम 3 साल का कार्यानुभव होना चाहिए |
केन्द्रीय सचिवालय में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO)
  • उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री हो, अंग्रेजी या हिंदी अनिवार्य विषय के रूप में या अंग्रेजी माध्यम के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और डिग्री स्तर पर हिंदी अनिवार्य विषय के रूप में और मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद में सर्टिफिकेट कोर्स वाइस वेरका या 3 साल का अनुभव होना चाहिए |

SSC Combined Hindi Translator Vacancy 2025: Form Apply Date

SSC Combined Hindi Translator भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है-

  • आवेदन डेट शुरू- 05/06/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 26/06/2025 को शाम 11 PM तक
  • परीक्षा फी भुगतान का लास्ट डेट- 27/06/2025
  • फॉर्म सुधार डेट- 01-02 जुलाई 2025
  • परीक्षा डेट- 12/08/2025
  • एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले

SSC Combined Hindi Translator Recruitment 2025: Application Fee

SSC (Combined Hindi Translator) भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवार को परीक्षा फॉर्म भरते समय भुगतान करना होगा-

  • General/ OBC/ EWS के लिए- 100/-
  • SC/ ST/ PH के लिए- 0/-
  • सभी महिला के लिए- 0/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फी का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या ऑफलाइन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के E चालान माध्यम से कर सकते है |

SSC Combined Hindi Translator Vacancy 2025: Salary Details

SSC Combined Hindi Translator भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO) और हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) के लिए मासिक सैलरी 35,400- 1,12,400/- रूपये तक है | जबकि सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (SHT) के लिए मासिक सैलरी 44,900- 1,42,400/- रूपये तक है | वहीँ सब-इंस्पेक्टर के लिए मासिक सैलरी 35,400- 1,12,400/- रूपये तक रखा गया है |

Must read this :

SSC Combined Hindi Translator Vacancy 2025: Physical Standard

एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2025 के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए आवश्यक फिजिकल स्टैण्डर्ड रखा गया है जिसे आपकों पूरा करना है-

Cateogry Name Height/ cm Chest Unexpanded (Male) Chest Expanded (Male)
Male Female
General/ SC/ OBC 165 cm 155 cm 77 cm 82 cm
ST 162.5 cm 150 cm 76 cm 81 cm
Garhwalies, Kumaonis, Gorkhas, Dogras, Marathas, Candidates from Sikkim, NE States, Himachal, Ladakh, J&K 162.5 cm 150 cm 77 cm 82 cm

How to Apply SSC Combined Hindi Translator Recruitment 2025 Form Online ?

SSC Combined Hindi Translator भर्ती 2025 का फॉर्म ऑनलाइन तरीके से भरने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गये प्रोसेस को फॉलो करें जो इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले उम्मीदवार SSC की अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर विजिट करें |
  • अब उम्मीदवार यहाँ पर दिख रहे Apply बटन पर क्लिक करें |
  • अब कैंडिडेट यहाँ पर दुसरे नंबर पर शो कर रहे कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 में Apply लिंक पर क्लिक करें |
  • न्यू यूजर सबसे पहले यहाँ निचे दिख रहे Register Now पर क्लिक कर अपना न्यू आईडी और पासवर्ड बना ले |
  • अब उम्मीदवार अपना यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन प्रक्रिया पूरा करें |
  • जैसे ही आप लॉग इन होंगे तो आपके सामने SSC Combined Hindi Translator भर्ती 2025 का फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • अब आप फॉर्म को अच्छे से भरें और सबही चरणों को पूरा करें |
  • अब उम्मीदवार अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करें |
  • सभी स्टेप को पूरा करने के बाद उम्मीदवार अब अपना पेमेंट्स का भुगतान करें सिर्फ सामान्य, पिछड़ी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग |
  • अब उम्मीदवार फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करें और भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले |
Quick Links:
Notification Pdf Read Now
Whatsapp Channel Link Join Now
Online Application Apply Now
Official Website Visit Now

Leave a Comment