Rajasthan Police Telecommunication Vacancy 2025: राजस्थान ने पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन कांस्टेबल ऑपरेटर और ड्राईवर भर्ती 2025 के लिए 1469 पोस्ट की वेकेंसी निकाली है. इस पोस्ट में Rajasthan Police Telecommunication वेकेंसी 2025 के लिए वेकेंसी डिटेल्स, योग्यता, सैलरी, आवेदन फीस प्रक्रिया आदि पूरा जानकारी दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट को अंत तक पढ़ कर निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन दे सकते है |
Rajasthan Police Telecommunication Vacancy 2025: Notification Out
Rajasthan Police Telecommunication वेकेंसी 2025 के लिए नोटिफिकेशन संख्या- 25/2024/1361 जारी हो चूका है. जिसमें भर्ती के लिए 1469 पोस्ट की वेकेंसी शामिल है. इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से ही शुरू हो चूका है और आवेदन का लास्ट डेट 17 मई 2025 तक ही रखा गया है |
Post Details | Short Overview |
Post Name | Rajasthan Police Telecommunication Recruitment 2025 |
Total Post | 1469 |
Apply Mode | Online |
Apply Start Date | 28/04/2025 |
Apply Last Date | 17/05/2025 |
Salary | Details in Post |
Official Website | www.police.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Police Telecommunication Recruitment 2025: Vacancy Details
Rajasthan (Police Telecommunication) भर्ती 2025 के लिए टोटल 1469 पोस्ट की वेकेंसी शामिल है. जिसमें कांस्टेबल ऑपरेटर और कांस्टेबल ड्राईवर की पोस्ट शामिल है. वैसे सभी उम्मीदवार जो 10+2 इंटरमीडिएट पास है उनलोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है |
Post Name | Total Post |
Rajasthan Police Telecommunication Operator | 1378 |
Rajasthan Constable Police Telecommunication Driver | 91 |
Rajasthan Police Telecommunication Vacancy 2025: Eligibility Criteria
Rajasthan Police वेकेंसी 2025 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के लिए आयु सीमा और क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है जिसे पूरा करना होगा-
Age Limit-
(A) कांस्टेबल ऑपरेटर के लिए-
- पुरुष के लिए जन्मतिथि (DOB)- 01/01/2008 से 02/01/2002 के बिच का होना चाहिए |
- महिला के लिए जन्मतिथि (DOB)- 01/01/2008 से 02/01/1997 के बीच का होना चाहिए |
(B) कांस्टेबल ड्राईवर के लिए-
- पुरुष के लिए जन्मतिथि (DOB)- 01/01/2008 से 02/01/1999 के बिच में होना चाहिए |
- महिला के लिए जन्मतिथि (DOB)- 01/01/2008 से 02/01/1994 के बिच में होना चाहिए |
Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन 2025 को अवश्य पढ़े |
Qualification-
- उम्मीदवार राजस्थान CET 10+2 इंटरमीडिएट लेवल की परीक्षा पास होना चाहिए |
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और कंप्यूटर विषय के साथ 10+2 लेवल की इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना आवश्यक है |
- कांस्टेबल ड्राईवर पोस्ट के लिए- उम्मीदवार के पास LMW/ HMV ड्राइविंग लाइसेंस न्यूनतम 01/01/2026 तक में 1 साल का पुराना होना चाहिए |
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: Form Apply Date
Rajasthan Police Constable भर्ती 2025 के लिए फॉर्म ऑनलाइन आवेदन डेट 28 अप्रैल से 17 मई 2025 तक ही रखा गया है | इच्छुक उम्मीदवार आवेदन डेट समाप्त होने से पहले फॉर्म भर ले |
- अप्लाई डेट शुरू- 28/04/2025
- अप्लाई लास्ट डेट-
17/05/202525/05/2025 (Extended) - फॉर्म पूरा करने का लास्ट डेट-
17/05/202525/05/2025 - फॉर्म में सुधार करने का लास्ट डेट- मई 2025
- ऑफलाइन OMR पर आधारित परीक्षा डेट- जून या जुलाई 2025 तक में
- एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: Form Application Fee Details
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेकेंसी 2025 फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फीस जमा करना है, अन्यथा आपका फॉर्म स्वीकार्य नहीं किया जायेगा | Rajasthan (Police Constable) Vacancy 2025 के लिए फॉर्म आवेदन फीस इस प्रकार है-
- General/ OBC/ EWS के लिए- 600/-
- SC/ ST के लिए- 400/-
- उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन माध्यम राजस्थान इ मित्र से कैश के रूप में कर सकते है |
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: Physical Requirements
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के लिए आवश्यक फिजिकल योग्यताएं रखा गया है, जिसे उम्मीदवार को पूरा करना होगा-
- पुरुष के लिए हाइट- 168 CMS
- महिला के लिए हाइट- 152 CMS
- पुरुष के लिए चेस्ट- 81-86 CMS
- पुरुष के लिए दौड़- 25 मिनट में 5 Km
- महिला के लिए दौड़- 35 मिनट में 5 Km
Must read :-
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: Salary Details
Rajasthan Police Constable भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी कांस्टेबल ऑपरेटर और ड्राईवर को नियुक्ति के दो वर्षो के दौरान मासिक वेतन- 14600/- रूपये होगा | तत्पश्चात् 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कांस्टेबल कर्मियों का नियमित वेतन पे मैट्रिक्स लेवल- 5 के आधार पर देय होंगे |
How to Apply Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Form Online ?
उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेकेंसी 2025 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे-
- सबसे पहले उम्मीदवार Rajasthan Police Constable की अधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर विजिट करे-
- इस पेज में यहाँ दो आप्शन होंगे उम्मीदवार ‘Login’ और ‘Registration’ का |
- नए यूजर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले |
- अब आप अपना यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन प्रक्रिया पूरा करे |
- जैसे ही आप लॉग इन हो जायेंगे तो आपके सामने इसका फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- अब आप फॉरम को अच्छे से भरे और सभी चरणों को पूरा करे |
- अब उम्मीदवार अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करे |
- सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार पेमेंट का भुगतान करे और फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे |
- अब भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले भविष्य के लिए |