Railway SECR Apprentice Final Merit List 2025: ऐसे डाउनलोड करें

Railway SECR Apprentice Final Merit List 2025: भारतीय रेलवे ने SECR Apprentice 2025 का फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है वैसे सभी उम्मीदवार जो इस बार अपना फॉर्म भरे थे वे अब मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकते है | इस पोस्ट में Railway SECR Apprentice का फाइनल मेरिट लिस्ट चेक लिंक, परीक्षा पैटर्न आदि सभी डिटेल्स दिया गया है |

Railway SECR Apprentice Final Merit List 2025 Out:

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने RRC रायपुर के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है जिसमें भर्ती के लिए टोटल 1003 पोस्ट की भर्ती शामिल थी जिसकी फॉर्म भरने की प्रक्रिया 03 मार्च से शुरू हुई थी और इसकी लास्ट डेट 02 अप्रैल 2025 तक रखा गया था, यहाँ Railway SECR Apprentice 2025 मेरिट लिस्ट डिटेल्स दिया गया है-

Post Details Short Overview
Post Name Railway SECR Apprentice Final Merit List 2025
Total Post 1003
Merit List Released 10/07/2025
Job Location India
Selection Mode Merit List & DoV
Official Website secr.indianrailways.gov.in

उम्मीदवार ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट में अपना नाम 

वैसे सभी अभ्यर्थी जो 2025 में Railway SECR भर्ती 2025 का फॉर्म भरें थे वे अब फाइनल मेरिट लिस्ट में अपना नाम इस प्रकार से देख सकते है-

WhatsApp Group Join Now
  • उम्मीदवार पोस्ट में दिए गए मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें |
  • अब आपके स्क्रीन पर रेलवे के द्वारा जारी किया गया मेरिट लिस्ट शो करेगा |
  • उम्मीदवार अब अपने नाम, पोस्ट, ईमेल आईडी और एप्लीकेशन कोड के माध्यम से मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है |
  • अभ्यर्थी चाहे तो मेरिट लिस्ट का एक प्रिंट आउट करवा सकते है |

Railway SECR Apprentice 2025: Exam Pattern

Railway SECR Apprentice 2025 के लिए परीक्षा में टोटल 4 विषय शामिल है जिसका टोटल 100 मार्क्स रखा गया है वहीँ एग्जाम पैटर्न में सही उत्तर देने पर 1 मार्क्स और गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग शामिल है-

Subject Name Total Questions Total Marks Marking Scheme
Mathematics 25 25

Correct Answer: +1 Marks.

General Science 25 25
General Awareness & Current Affairs 20 20

Wrong Answer: -1/3 Mark Deduction.

General Intelligence & Reasoning 30 30

Must read this :

Railway SECR Apprentice Final Merit List 2025: ऐसे डाउनलोड करें 

उम्मीदवार रेलवे SECR अपरेंटिस 2025 का मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • सबसे पहले उम्मीदवार रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें |
  • अभ्यर्थी यहाँ भर्ती नोटिफिकेशन में बिलासपुर डिवीज़न पर क्लिक करें |
  • अब उम्मीदवार यहाँ प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट 2025-26 लिंक पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने फाइनल मेरिट लिस्ट का Pdf ओपन हो जायेगा |
  • आप मेरिट लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते है |
Quick Links
Final Merit List Check Now
Official Website Visit Now

Leave a Comment