Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025 Notification Out: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के लिए बम्फर भर्ती शुरू, यहाँ से करे आवेदन

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025 Notification Out: Railway Assistant लोको पायलट (ALP) के लिए बम्फर भर्ती शुरू हो चूका है. यदि आप एक न्यूनतम 10 वीं पास भी है तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है रेलवे असिस्टेंट में पायलट बनने का ! इस पोस्ट में Railway Assistant लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी दिया गया है !

Post Details Short Overview
Post Name Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025
Total Post 9970
Apply Mode Online
Apply Start Date 12/04/2025
Apply Last Date 11/05/2025
Official Website indianrailways.gov.in

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025 Notification Out

भारतीय रेलवे ने Railway Assistant लोको पायलट वेकेंसी 2025 के लिए नोटिफिकेशन CEN 01/2025 जारी कर दिया है. जिसमें भर्ती के लिए टोटल 9970 पोस्ट विभाग शामिल है. फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन डेट 12 अप्रैल 2025 से शुरू हो चूका है और आवेदन का लास्ट डेट 11 मई 2025 तक रखा गया है ! पोस्ट के निचे नोटिफिकेशन Pdf दिया गया है, जहाँ से आप पढ़ सकते है !

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 Vacancy Details

Railway Assistant लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए टोटल 9970 पोस्ट विभाग की भर्तिया शामिल है. General, OBC, SC, ST आदि सभी कैटोगरी के उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए योग्य है. यदि आपका उम्र न्यूनतम 18 वर्ष भी पूरा हो गया है तो आप इसके लिए आवेदन दे सकते है. बस आपकों इसके लिए कुछ आवश्यक योग्यता जैसे की क्वालिफिकेशन, उम्र सीमा आदि को पूरा करना होगा तभी आप इसके लिए योग्यता हो पाएंगे !

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025 Eligibility Criteria

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है. जिसे उम्मीदवार को पूरा करना होगा अन्यथा आप इसके लिए योग्य नहीं हो पाएंगे-

Age Limit (आयु सीमा)-

  • न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 30 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/07/2025 तक में ही होना चाहिए !

Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए Railway Assistant लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)-

  • उम्मीदवार फिटर, इलेक्ट्रीशियन, आर्मेचर और कॉइल विंडर, मैकेनिक (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो और टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन और एयर-कंडीशनिंग मैकेनिक में NCVT / SCVT सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक पास होना चाहिए ! या 
  • उम्मीदवार मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ कक्षा 10वीं (या) ITI के बदले में किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से  इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न धाराओं का संयोजन होना चाहिए ! या 
  • उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई / बी.टेक डिग्री होना आवश्यक है !
  • क्वालिफिकेशन के बारें में ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है !

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025 Zone Wise Vacancy Details

Railway Assistant लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए टोटल 9970 पोस्ट विभाग की भर्तियाँ शामिल है जो जोन वाइज के आधार पर विभिन्न कैटोगरी से बेलोंग करने वाले उम्मीदवार के लिए पोस्ट विभाग की संख्या को इस प्रकार से आवंटित किया गया है-

RRB Zone Name UR EWS OBC SC ST Total Post
RRB Ahemdabad WR 223 33 130 74 37 497
RRB Ajmer WCR 109 14 14 04 00 141
RRB Ajmer NWR 162 49 133 262 73 679
RRB Bangalore SWR NA NA NA NA NA NA
RRB Bhopal WR 221 111 130 103 53 618
RRB Bhopal WCR 23 00 11 12 00 46
RRB Bhubaneswar ECOR 454 29 121 205 119 928
RRB Bilaspur CR 228 56 155 86 43 568
RRB Chandigarh NR 188 44 117 56 28 433
RRB Chennai SR 155 41 73 56 37 362
RRB Gorakhpur NER 32 07 21 12 28 100
RRB Guwahati NFR 13 03 08 04 02 30
RRB Jammu and Srinagar NR 04 00 00 03 01 08
RRB Kolkata SER 95 48 61 39 19 458
RRB Kolkata ER 194 51 103 71 39 262
RRB Malda SER 10 02 06 04 02 24
RRB Malda ER 171 33 103 66 37 410
RRB Mumbai CR 152 38 102 56 28 376
RRB Mumbai SCR 09 02 06 03 02 22
RRB Mumbai WR 138 34 93 51 26 342
RRB Muzaffarpur ECR 36 09 24 13 07 89
RRB Patna ECR 14 03 09 05 02 33
RRB Prayagraj NCR 218 58 110 72 50 508
RRB Prayagraj NR 33 08 21 12 06 80
RRB Ranchi ECR 234 58 156 87 43 578
RRB Ranchi SER 255 66 164 105 45 635
RRB Secunderabad ECOR 216 53 144 80 40 533
RRB Secunderabad SCR 435 110 216 136 70 967
RRB Siliguri NFR 39 10 26 14 06 95
RRB Thiruvanathpuram SR 55 21 32 25 15 148

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 Form Apply Date

Railway Assistant लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है-

  • आवेदन डेट शुरू- 12/04/2025 से
  • आवेदन का लास्ट डेट- 11/05/2025 तक
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 13/05/2025
  • फॉर्म सुधार डेट- 14-23 May 2025
  • परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार
  • एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025 Application Fee Details

Railway Assistant लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन फीस इस प्रकार से दिया गया है-

  • General/ OBC/ EWS के लिए- ₹ 500/-
  • SC/ ST/ PH के लिए- ₹ 250/-
  • सभी महिलाओं के लिए- ₹ 250/-
  • उम्मीदवार स्टेज I परीक्षा में बैठने के बाद-
  • UR/ OBC/ EWS के लिए फी रिफंड- ₹ 400/-
  • SC/ ST/ PH/ महिलाओं के लिए फी रिफंड- ₹ 250/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है !

Also Read this :-

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 Salary Details

उम्मीदवार Railway Assistant लोको पायलट भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी उम्मीदवारों के लिए मासिक सैलरी ₹ 19900/- है. जो पे लेवल- 2 पर आधारित है. इसके साथ ही भुगतान का पे लेवल 7th CPC पर आधारित है.

How to Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025 Form Online ?

Railway Assistant लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करे-

  • उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे (लिंक निचे दिया गया है.)
  • यहाँ पर आपके सामने Apply वाले आप्शन पर क्लिक करे !
  • नए यूजर यहाँ क्रिएट अकाउंट पर क्लिक कर अपना एक नया अकाउंट बना ले !
  • यदि आप पहले से अकाउंट बनाये है तो आप निचे वाले आप्शन ‘Already Have Account’ पर क्लिक करे !
  • अब आप लॉग इन प्रक्रिया पूरा करे, जैसे ही आप लॉग इन होंगे तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा !
  • अब आप फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी चरणों को पूरा करे !
  • अब आप अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे !
  • अब आप पेमेंट का भुगतान करे और फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे !
  • अब भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले !

Notification Pdf :- Read Now

Online Application :- Click Here

Visit Official Website :- Click Here

Leave a Comment