NTA CSIR UGC NET Notification 2025: अभी आवेदन करें, जानें सैलरी, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

NTA CSIR UGC NET Notification 2025: NTA ने CSIR NET/ JRF जून परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है वे सभी उम्मीदवार जो असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे पद में जॉब पाना चाहते है उनलोगों के लिए एक सुनहरा मौका है | यहाँ NTA CSIR UGC NET Notification 2025 के योग्यता, सैलरी, आवेदन डेट, फीस और प्रक्रिया आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है जिसे पढ़कर दिए गए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अपना फॉर्म भर सकते है |

NTA CSIR UGC NET Notification 2025: Details

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET/ JRF परीक्षा जून 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. NTA CSIR UGC NET का फॉर्म भरने का डेट 03 जून 2025 से 23 जून 2025 तक ही रखे है ऐसे में वे सभी इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी के साथ एक निर्धारित समय में अपना फॉर्म भर ले-

Post Details Short Overview
Post Name NTA CSIR UGC NET Examination 2025
Notification Released June 2025
Apply Mode Online
Apply Start Date 03/06/2025
Apply Last Date 23/06/2025
Selection Process Computer Based Test (CBT)+ Interview
Official Website csirnet.nta.ac.in

NTA CSIR UGC NET Exam 2025: Subject Wise Details

CSIR UGC NET परीक्षा जून 2025 के लिए कई सारे सब्जेक्ट्स शामिल किया गया है जिसकी डिटेल्स निचे इस प्रकार से दिया गया है-

WhatsApp Group Join Now
Exam Name NTA CSIR UGC Subjects
NTA CSIR UGC NET June 2025 Chemical Science
Physical Science
Mathematical Science
Life Science
Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Science

NTA CSIR UGC NET Notification 2025: Eligibility Criteria

CSIR-UGC NET परीक्षा 2025 फॉर्म भरने के लिए निर्धारित आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवारों को पूरा करना होगा-

Age Limit-

  • न्यूनतम आयु सीमा- NA
  • अधिकतम आयु- 30 वर्ष (सिर्फ JRF के लिए)
  • अधिकतम आयु- लेक्चररशिप (LS) या असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई आयु सीमा नहीं है

Education Qualification-

  • सामान्य/ OBC कैटोगरी के उम्मीदवार न्यूनतम 55% मार्क्स के साथ M.Sc/ समक्ष डिग्री होना चाहिए |
  • SC/ ST और PH कैटोगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% होना अनिवार्य है |
  • आपकों बता दे कि इसके लिए इंटिग्रेटेड कोर्स और B.E/ B.Tech/ B.Pharma और MBBS उम्मीदवार भी CSIR NET 2025 के लिए योग्य है |

NTA CSIR UGC NET Notification 2025: Form Apply Date

NTA CSIR UGC NET/ JRF जून परीक्षा 2025 के लिए फॉर्म भरने का डेट इस प्रकार से रखा गया है सभी इच्छुक उम्मीदवार एक निर्धारित समय में अपना फॉर्म भर ले-

  • आवेदन डेट शुरू- 03/06/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 23/06/2025
  • परीक्षा फी भुगतान का लास्ट डेट- 24/06/2025
  • फॉर्म सुधार डेट- 25-26 जून 2025
  • NTA CSIR-UGC NET परीक्षा डेट- 26-28 जुलाई 2025
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से पहले

NTA CSIR UGC NET Examination 2025: Form Application Fee

अभ्यर्थी जो CSIR UGC NET नोटिफिकेशन 2025 का फॉर्म भरना चाहते है ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फी का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार से रखा गया है-

  • General के लिए- 1150/-
  • EWS/ OBC के लिए- 600/-
  • SC/ ST/ PH  के लिए- 325/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फी का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग से कर सकते है |

Must read this :

NTA CSIR UGC NET Notification 2025: Salary Details

Joint CSIR UGC NET परीक्षा 2025 के अंतर्गत चयनित सभी कर्मियों के लिए मासिक सैलरी पहले 2 साल तक 37,000/- प्रति माह के साथ सालाना 20,000/- रूपये रिसर्च खर्च (किताबें, स्टेशनरी, रिसर्च से जुड़े सामान, लैब खर्चे, ट्रेवल आदि) के लिए दिया जायेगा और यदि आपका Ph.D. में रजिस्ट्रेशन और प्रोसेस पूरा हो जाता है तो आपकों अगले 3वें वर्ष से सैलरी बढ़ाकर 42,000/- रूपये प्रति माह दिया जायेगा |

How to Apply NTA CSIR UGC NET Notification 2025 Form Online ?

NTA CSIR UGC NET 2025 परीक्षा फॉर्म भरने का प्रोसेस निचे दिया गया है जिसे उम्मीदवार फॉलो करके आसानी से अपना फॉर्म भर सकते है जो इस प्रकार से है-

  • CSIR UGC NET जून 2025 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें |
  • अब अभ्यर्थी यहाँ लेटेस्ट न्यूज़ सेक्शन में आपकों JUNE-2025 Regsiter/ Login वाले लिंक पर क्लिक करें |
  • अब उम्मीदवार अगले पेज पर विजिट करेंगे जहाँ आपकों फॉर्म भरने के लिए पहले रजिस्टर होना पड़ेगा उसके बाद लॉग इन |
  • अब नए यूजर सबसे पहले न्यू रजिस्टर पर क्लिक कर अपना आईडी और पासवर्ड बना ले |
  • अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन प्रक्रिया पूरा करें |
  • जैसे ही आप लॉग इन होंगे तो आपके सामने CSIR UGC NET 2025 का फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • अब अभ्यर्थी फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पूरा करें |
  • अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करें |
  • अब उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट्स का भुगतान करे और फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करें |
  • अब भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले भविष्य के कार्यों के लिए |
Short Notification Pdf Read Now
Detailed Notification Pdf Read Now
Syllabus Soon..
Online Application Apply Now
Official Website Visit Now

Leave a Comment