MPESB PST Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में 13089 प्राइमरी शिक्षक पदों पर भर्ती शुरू, अभी करें आवेदन

MPESB PST Recruitment 2025: मध्य प्रदेश ने प्राइमरी स्कूल शिक्षक के लिए 13089 पदों की बम्पर वेकेंसी निकाली है यदि आप मध्य प्रदेश से बेलोंग करते है और आपका उम्र न्यूनतम 21 वर्ष है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है इस पोस्ट में MPESB PST Recruitment 2025 के लिए नोटिफिकेशन, योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि सम्पूर्ण जानकारी दिया गया है |

MPESB PST Recruitment 2025: Notification Released

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राइमरी स्कूल टीचर (MPESB PST) भर्ती 2025 के लिए 13089 पोस्ट की भर्ती निकाली है जिसकी फॉर्म भरने का ऑनलाइन डेट 18 जुलाई से 01 अगस्त 2025 तक रखा गया है-

Post Details Short Overview
Post Name Madhya Pradesh Primary School Teacher Recruitment 2025
Total Post 13089
Apply Mode Online
Apply Start Date 18/07/2025
Apply Last Date 01/08/2025
Job Location State Level
Selection Process Exam + Merit List
Official Website esb.mp.gov.in

MPESB PST Recruitment 2025: Vacancy Details

MPESB Primary School Teacher (PST) भर्ती 2025 के लिए टोटल 13089 पोस्ट की भर्ती शामिल है जिसमें मुख्य रूप से दो पोस्ट कैटोगरी शामिल है-

WhatsApp Group Join Now
Post Cateogry Post Code No. Of Post
Primary School Teacher 1 To 4 10150
Primary School Teacher- Science 5 To 10 2939
Total Post 13089

MPESB PST Vacancy 2025: Eligibility Criteria

MPESB PST वेकेंसी 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है-

Age Limit-

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 40 वर्ष (UR, EWS)
  • अधिकतम आयु- 45 वर्ष (OBC, SC, ST, PH)
  • सभी कैटोगरी के महिला का उम्र- 45 वर्ष
  • आयु सीमा का निर्धारण 01/01/2025 तक में होना चाहिए |

Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए MPESB Primary School Teacher भर्ती नोटिफिकेशन 2025 पढ़े |

Education Qualification-

Post Name Education Qualification
Primary School Teacher (Post Code 1 To 4)
  • उम्मीदवार MP TET (2020 या 2024) परीक्षा पास होना चाहिए |
  • इसके साथ ही उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ 12वीं + 2 वर्षीय D.El.Ed. या विशेष शिक्षा; 45% मार्क्स के साथ 12वीं + D.El.Ed (NCTE 2002 के अनुसार); 50% मार्कश के साथ 12वीं + 4 वर्षीय B.El.Ed ; या स्नातक + 2 वर्षीय D.El.Ed. डिग्री होना चाहिए |
  • SC, ST, OBC और PH कैटोगरी के अभ्यर्थी को मार्क्स में 5% की छूट दिया जायेगा |
Primary School Teacher Science (Post Code 5 To 10)
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ 12वीं इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम के साथ पास होना चाहिए |
  • इसके साथ ही उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से सम्बंधित विषय में प्राथमिक/विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय B.El.Ed डिग्री होना चाहिए |
  • SC, ST, OBC और PH कैटोगरी के अभ्यर्थी को मार्क्स में 5% की छूट मिलेगी |

MPESB Primary School Teacher (PST) Recruitment 2025: Form Apply Date

MPESB PST Bharti 2025 के लिए फॉर्म भरने का ऑनलाइन आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवार अवश्य फॉलो करें-

  • ऑनलाइन आवेदन डेट शुरू- 18/07/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 01/08/2025
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 01/08/2025
  • फॉर्म सुधार का लास्ट डेट- 06/08/2025
  • परीक्षा डेट- 31/08/2025
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से पहले
  • रिजल्ट जारी डेट- अपडेट जल्द

MPESB PST Vacancy 2025: Application Fee

MPESB Primary School Teacher (PST) भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है जिसे अभ्यर्थी को फॉर्म भरते समय ऑनलाइन भुगतान करना होगा-

  • General के लिए- 500/-
  • OBC, SC, ST के लिए- 250/-
  • EWS, PH के लिए- 250/-
  • पोर्टल शुल्क- 60/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग आदि माध्यम से कर सकते है |

Must read this :

MPESB PST Recruitment 2025: Salary Details 

MPESB Primary Teacher भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी उम्मीदवार के लिए मासिक सैलरी 25,300/- रूपये रखा गया है इसके अतिरिक्त वेतन के साथ-साथ महंगाई भत्ता जैसे अन्य प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती है |

How to Apply MPESB PST Recruitment 2025 Form Online ?

MPESB PST Bharti 2025 का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें जो इस प्रकार से है-

  • अभ्यर्थी मध्य प्रदेश स्कूल टीचर (PST) भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को जमा करें |
  • उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए MPESB की अधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें |
  • आप फॉर्म भरते समय पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स एक निर्धारित साइज़ में अपलोड करें |
  • उम्मीदवार फॉर्म भरते समय ध्यानपूर्वक सभी स्टेप को फॉलो करें |
  • अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि माध्यम से कर सकते है |
  • उम्मीदवार सबमिट किये गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकलवा लें |
Quick Links:
Notification Pdf Click Here
Rulebook Click Here
Online Application Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment