Indian Coast Guard Vacancy 2025: जल्दी करें आवेदन, यहाँ जानें योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया

Indian Coast Guard Vacancy 2025: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 2025 के भर्ती के लिए 170 पोस्ट विभाग की वेकेंसी निकाली है आपकों बता दे कि वे सभी उम्मीदवार जो न्यूनतम 10+2 पास है उनके लिए एक सुनहरा मौका है इस पोस्ट में Indian Coast Guard Vacancy 2025 के लिए योग्यता, सैलरी, आवेदन फीस, प्रक्रिया आदि महत्वपूर्ण अपडेट दिया गया है |

Indian Coast Guard Vacancy 2025: Notification Released

Indian Coast Guard (ICG) ने 2025 के गार्ड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन संख्या- AC 01/2027 जारी कर दिया है जिसमें 170 पोस्ट विभाग की भर्ती शामिल है इसके फॉर्म भरने का प्रक्रिया 08 जुलाई से शुरू हो चूका है और लास्ट डेट 23 जुलाई तक रखा गया है-

Post Details Short Overview
Post Name Indian Coast Guard (ICG) Recruitment 2025
Total Post 170
Apply Mode Online
Apply Start Date 08/07/2025
Apply Last Date 23/07/2025
Job Location All India
Official Website joinindiancoastguard.cdac.in

Indian Coast Guard Recruitment 2025: Cateogry Wise Details

ICG Coast Guard Vacancy 2025 के लिए टोटल 170 पोस्ट विभाग की वेकेंसी शामिल है कैटोगरी वाइज सीटों की संख्या को इस प्रकार से रखा गया है-

WhatsApp Group Join Now
Post Name UR EWS OBC SC ST Total Post
General Duty (GD) 46 10 35 25 24 140
Tech (Engg/ Elect) 13 02 08 03 04 30
Total 59 12 43 28 28 170

Indian Coast Guard Vacancy 2025: Eligibility Criteria

Indian Coast Guard 2025 का फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवार को फॉलो करना होगा-

Age Limit-

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 25 वर्ष
  • आयु सीमा का निर्धारण 01/07/2026 तक में होना चाहिए |

Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए ICG भर्ती-नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े |

Education Qualification-

Post Name Education Qualification
General Duty GD (Male)
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री होना चाहिए |
  • इसके साथ उम्मीदवार 10+2+3 शिक्षा योजना के अंतर्गत 12वीं इंटरमीडिएट तक गणित और भौतिक विषय या समक्ष परीक्षा पास होना चाहिए |
  • इसके साथ डिप्लोमा के बाद ग्रेजुएट की पढाई पूरी करने वाले उम्मीदवार भी योग्य है, लेकिन इसके लिए उनके पास भौतिक और गणित सहित डिप्लोमा होना चाहिए |
Technical Mechanical (Male)
  • उम्मीदवार नवल आर्किटेक्चर/ मैकेनिकल/ मरीन/ ऑटोमोटिव/ मेक्ट्रोनिक्स/ इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन/ मेटलर्जी/ डिजाईन/ एयरोनॉटिकल/ एयरोस्पेस निम्न में से किसी एक में न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ B.E./B.Tech इंजीनियरिंग की डिग्री होना चाहिए |
  • अभ्यर्थी गणित और भौतिकी विषयों के साथ हाई स्कूल से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो |
Technical Electrical/ Electronics (Male)
  • उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्यूनिकेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कण्ट्रोल/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ पॉवर इंजीनियरिंग/ पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स निम्न विषयों में से किसी एक में न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए |
  • इसके साथ अभ्यर्थी गणित और भौतिकी विषयों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए |

Indian Coast Guard Vacancy 2025: Form Apply Date

Indian Coast Guard Vacancy 2025 का फॉर्म भरने के लिए आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है उम्मीदवार आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण डेट एक बार अवश्य देख लें-

  • फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू- 08/07/2025
  • आवेदन करने का लास्ट डेट- 23/07/2025
  • स्टेज- 1 परीक्षा डेट- 18/09/2025
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से पहले (48-72 घंटे में)

Indian Coast Guard Recruitment 2025: Application Fee

Indian Coast Guard का फॉर्म भरने के लिए केटेगरी वाइज अभ्यर्थी के लिए आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है-

  • General, OBC, EWS के लिए- ₹ 300/-
  • SC, ST के लिए- ₹ 0/-
  • अभ्यर्थी परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, UPI इत्यादि माध्यम से कर सकते है |

Also Read this:

Indian Coast Guard Vacancy 2025: Salary Details

ICG Coast Guard Pay Scale:
Rank Pay Level Basic Pay
Assistant Commandant 10 ₹ 56,100/-
Deputy Commandant 11 ₹ 67,700/-
Commandant (JG) 12 ₹ 78,800/-
Commandant 13 ₹ 1,23,100/-
Deputy Inspector General 13 A ₹ 1,31,100/-
Inspector General 14 ₹ 1,44,200/-
Additional Director General 15 ₹ 1,82,200/-
Director General 16 ₹ 2,05,400/-

How to Apply Indian Cost Guard (ICG) Vacancy 2025 Form Online ?

उम्मीदवार Indian Coast Guard 2025 का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को अवश्य फॉलो करें-

  • सभी इच्छुक उम्मीदवार भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का ऑनलाइन फॉर्म लास्ट डेट 23 जुलाई से पहले भर लें |
  • अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले कोस्ट गार्ड से सम्बंधित सभी आवश्यक दस्तावेज से आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मार्कशीट, सर्टिफिकेट आदि जमा कर लें |
  • उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए निचे दी गए डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |
  • अभ्यर्थी पासपोर्ट साइज़ फोटो, सिग्नेचर, आदि दस्तावेज निर्धारित साइज़ में अपलोड करें |
  • फॉर्म को अच्छे से भरें और सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें |
  • उम्मीदवार सबमिट किये गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें |

Indian Coast Guard Bharti 2025: Selection Process

Indian Coast Guard AC (असिस्टेंट कमांडेंट) बैच 01/27 के लिए भर्ती चयन प्रक्रिया इस प्रकार से रखा गया है-

  • मेरिट लिस्ट
  • बायोमेट्रिक
  • फोटो आइडेंटिफिकेशन
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Quick Links:
Notification Pdf Click Here
Apply Online Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment