Indian Army Territorial Commission Recruitment 2025: जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

Indian Army Territorial Commission Recruitment 2025: इंडियन आर्मी ने टेरीटोरियल कमीशन 2025 के लिए 19 पोस्ट भर्ती निकाली है. यहाँ इस पोस्ट में Indian Army Territorial Commission के लिए योग्यता, वेकेंसी डिटेल्स, सैलरी, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया आदि सभी जानकारी दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट को पढ़ कर निचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन दे सकते है |

Indian Army Territorial Commission Recruitment 2025: Notification Out

Indian Army Terriotorial Commission 2025 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी हो चूका है | जिसमें भर्ती के लिए टोटल 19 पोस्ट शामिल है. इच्छुक सभी उम्मीदवार 12 मई से 10 जून 2025 में इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट से अपना फॉर्म भर सकते है | यहाँ Indian Army TAOEE भर्ती 2025 के लिए संक्षिप्त विवरण दिया गया है-

Post Details Short Overview
Post Name Indian Army Terriotal Commission Vacancy 2025
Total Post ------
Apply Mode Online
Apply Start Date 12 May 2025
Apply Last Date 10 June 2025
Job Location All India
Notification Release Date 14 May 2025
Official Website www.indianarmy.nic.in

Indian Army Territorial Commission Recruitment 2025: Vacancy Details

इंडियन आर्मी टेरीटोरियल कमीशन भर्ती 2025 के लिए सिर्फ 19 वेकेंसी ही शामिल है. जिसमें पुरुषों के लिए 18 वेकेंसी  जबकि महिला के लिए सिर्फ 1 ही वेकेंसी पोस्ट शामिल है. Indian Army TAOEE भर्ती के लिए वेकेंसी डिटेल इस प्रकार है-

WhatsApp Group Join Now
Cateogry Name No. Of Post
Male 18
Female 01
Total Post 19

Indian Army Territorial Commission Vacancy 2025: Eligibility Criteria

Indian Army 2025 के लिए वैसे उम्मीदवार जो फॉर्म भरना चाहते है, उन्हें टेरीटोरियल कमीशन के लिए निर्धारित आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से रखा गया है-

Age Limit :

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा- 42 वर्ष
  • उम्र सीमा का निर्धारण 10/06/2025 तक में ही होना चाहिए |

Note :- उम्मीदवार उम्र सीमा में छूट के लिए Indian Army Territorial Commission भर्ती नोटिफिकेशन 2025 को अवश्य पढ़े |

Education Qualification :

  • उम्मीदवार एक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री पास होना चाहिए |

Physical Standards :

  • उम्मीदवार को सभी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए |

Indian Army Territorial Commission Recruitment 2025: Form Apply Date

Indian Army Territorial Commission भर्ती 2025 के लिए 12 मई 2025 से ही फॉर्म भरना शुरू हो चूका है ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार एक निर्धारित समय में अपना फॉर्म भर ले | यहाँ निचे आर्मी टेरीटोरियल कमीशन 2025 के लिए फॉर्म भरने का महत्वपूर्ण डेट दिया गया है-

  • आवेदन डेट शुरू- 12/05/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 10/06/2025
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 10/06/2025
  • परीक्षा की डेट- 20/07/2025
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से पहले

Indian Army Territorial Commission Vacancy 2025: Form Application Fee

Indian Army (Territorial Commission) भर्ती 2025 का फॉर्म भरते समय उम्मीदवार को ऑनलाइन तरीके से परीक्षा शुल्क भुगतान करना होगा-

  • General/ OBC/ EWS के लिए- 500/-
  • SC/ ST/ PH के लिए- 500/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि माध्यम से कर सकते है |

Must read this :

Indian Army Territorial Commission Salary (Pay Scale) 2025:

Indian Army Territorial Commission 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों के लिए सैलरी उसके रैंक के आधार पर भिन्न- भिन्न रखा गया है. ये वेतन पे स्केल 7वें CPC पर आधारित इस प्रकार से है-

Rank Pay Level Pay Matrix Military Service Pay
Lieutenant 10 56,100- 1,77,500/- 15500/-
Captain 10A 61,300- 1,93,900/- 15500/-
Major 11 69,400- 2,07,200/- 15500/-
Lt Colonel 12A 1,21,200- 2,12,400/- 15500/-
Colonel 13 1,30,600- 2,17,900/- 15500/-
Brigadier 13A 1,39,600- 2,17,600/- 15500/-

How to Apply Indian Army Territorial Commission 2025 Online ?

उम्मीदवार जो Army Territorial Commission 2025 का फॉर्म भरना चाहते है. वो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे-

  • उम्मीदवार सबसे पहले इंडियन आर्मी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे | ( Link Givern Below )
  • यदि आप एक न्यू यूजर है तो सबसे पहले रजिस्टर पर क्लिक करके अपना न्यू आईडी और पासवर्ड बना ले |
  • अब यूजर अपना आईडी और पासवर्ड से लॉग इन हो जाये |
  • जैसे ही आप लॉग इन होंगे तो आपके सामने आर्मी टेरीटोरियल कमीशन 2025 का फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • अब उम्मीदवार फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी स्टेप को फॉलो करे |
  • यूजर अब अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करे |
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट का भुगतान करे |
  • सभी स्टेप को पूरा करने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे |
  • अब भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले |
Quick Links:
Notification Pdf Read Now
Syllabus Pdf Read Now
Online Application Apply Now
Official Website Visit Now

Leave a Comment