Indian Army SSC Technical Vacancy 2025: अभी अप्लाई करें, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

Indian Army SSC Technical Vacancy 2025: ज्वाइन इंडियन आर्मी ने SSC टेक्निकल के लिए 381 पोस्ट की भर्ती निकाली है जो महिला और पुरुष दोनों के लिए एक सुनहरा मौका है इसके फॉर्म भरने की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो चूका है यदि आपकी उम्र 20 से 27 वर्ष के है और आप योग्य है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है SSC टेक्निकल में जॉब पाने का | इस पोस्ट में Indian Army SSC Technical भर्ती 2025 के लिए योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि सभी जानकारी दिया गया है |

Indian Army SSC Technical Vacancy 2025: Notification Out

Indian Army SSC Technical अप्रैल 2025 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी हो चूका है जिसमें टोटल 381 पोस्ट की वेकेंसी शामिल है जिसमें पुरुष के लिए 350 पोस्ट और महिला के लिए 31 पोस्ट शामिल है वहीं फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो चूका और इसकी लास्ट डेट 22 अगस्त 2025 तक रखा गया है-

Post Details Short Overview
Post Name Indian Army SSC Technical Recruitment 2025
Total Post 381
Apply Mode Online
Apply Start Date 24/07/2025
Apply Last Date 22/08/2025
Job Location All India
Selection Process Shortlisting, SSB Interview, DOV, Medical Examination
Official Website joinindianarmy.nic.in

Indian Army SSC Technical Recruitment 2025: Vacancy Details

Indian Army SSC 66th Men & Female वेकेंसी 2025 के लिए 381 पोस्ट की भर्ती शामिल है जिसमें सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल आदि कई सारें पोस्ट शामिल है और उसके लिए पोस्ट की संख्या इस प्रकार से रखा गया है-

WhatsApp Group Join Now
Post Cateogry Male Female Widows
Civil 75 07 01 (Tech)
Computer Science 60 04
Electrical 33 03
Electronics 64 06 01 (Non- Tech)
Mechanical 101 09
Misc Engg Streams 17 ---
Total 350 29 2

Indian Army SSC Technical Vacancy 2025: Eligibility Criteria

Indian Army SSC Technical भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवार फॉलो कर सकते है-

Age Limit-

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 20 वर्ष
  • अधिकतम उम्र- 27 वर्ष
  • विधवा महिला के लिए अधिकतम उम्र- 35 वर्ष
  • आयु सीमा का निर्धारण 01/04/2026 तक में होना चाहिए |

Note : उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए इंडियन आर्मी भर्ती नोटिफिकेशन 2025-26 अवश्य पढ़े |

Education Qualification-

Entry Type Total Post Education Qualification
SSC Tech (Men) 350
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से सम्बंधित पोस्ट विभाग लिए B.E./ B.Tech डिग्री पास होना चाहिए |
SSC Tech (Women) 29
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से सम्बंधित पोस्ट विभाग लिए B.E./ B.Tech डिग्री पास होना चाहिए |
SSCW Tech (For Widows) 01
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से सम्बंधित पोस्ट विभाग लिए B.E./ B.Tech डिग्री पास होना चाहिए |
SSCW Non- Tech (For Widows) 01
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए |

Indian Army SSC Technical Vacancy 2025: Physical Activities

Indian Army SSC Technical भर्ती 2025 के लिए महिला और पुरुष के लिए आवश्यक शारीरिक अतिविधियाँ है जिसे उम्मीदवारों को पास करना होगा-

Physical Activites Male Female
Run Race 2.4 KM (In 10 Mins. 30 Sec.) 2.4 KM (In 13 Mins.)
Push UP 40 15
Pull Up 06 02
Sit Up 30 25
Squats 30 Repetitions (In Two Set) 30 Repetitions (In Two Set)
Lunges 10 Repetitions (In Two Set) 10 Repetitions (In Two Set)
Swimming Fundamental Swimming Knowledge Fundamental Swimming Knowledge

Indian Army SSC Technical Recruitment 2025: Form Apply Date

Indian Army SSC Tech 2025 का फॉर्म भरने के लिए आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है जिसे अभ्यर्थी अवश्य फॉलो करें-

  • ऑनलाइन आवेदन डेट शुरू- 24/07/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 22/08/2025
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 22/08/2025
  • परीक्षा डेट- अपडेट जल्द
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से पहले
  • रिजल्ट जारी डेट- अपडेट जल्द

Indian Army SSC Technical Vacancy 2025: Application Fee

Indian Army SSC Technical 2025-26 के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है-

  • General/ OBC- 0/-
  • SC/ ST- 0/-
  • All Female- 0/-
  • For Widows- 0/-

Must read this:

Indian Army SSC Technical Vacancy 2025: Pay Scale

Indian Army SSC Tech भर्ती 2025-26 के अंतर्गत चयनित ऑफिसर के लिए विभिन्न पोस्ट विभाग के लिए मासिक वेतनमान भिन्न-भिन्न रखा गया है जो निचे इस प्रकार से दिया गया है-

Officer Rank Level Pay Scale (₹)
Lieutenant 10 56,100- 1,77,500/-
Captain 10B 61,300- 1,93,900/-
Major 11 69,400- 2,07,200/-
Lieutenant Colonel 12A 1,21,200- 2,12,200/-
Colonel 13 1,30,600- 2,15,900/-
Brigadier 13A 1,39,600- 2,17,600/-
Major General 14 1,44,200- 2,18,200/-
Lieutenant General HAG Scale 15 1,82,200- 2,24,100/-
Lieutenant General HAG + Scale 16 2,05,400- 2,24,400/-

How to Apply Indian Army SSC Technical Recruitment 2025 Form Online ?

Indian Army SSC Technical 2025 का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें जो इस प्रकार से है-

  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त 2025 तक में ही करा लें |
  • ऑनलाइन आवेदन से पहले अपना सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर लें |
  • उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |
  • फोटो, सिग्नेचर आदि सभी दस्तावेज एक निर्धारित साइज़ में ही अपलोड करें |
  • फॉर्म को अच्छे से भरें सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें |
  • फॉर्म को सबमिट करे और रिसीप्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें |
Quick Links
Recruitment Notice for Male Recruitment Notice (Male)
Recruitment Notice for Female Recruitment Notice (Female)
Apply Link Registration Login
Official Website Click Here

Leave a Comment