EMRS Teaching & Non Teaching Recruitment 2025: 7267 पोस्ट की बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

EMRS Teaching & Non Teaching Recruitment 2025: EMRS ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के लिए 7267 पोस्ट की बम्पर वेकेंसी निकाली है जिसमें प्रिसिपल, TGT, PGT, स्टाफ नर्स जैसे कई बड़े भर्तियाँ शामिल है इस पोस्ट में EMRS Teaching & Non Teaching भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि सभी आवश्यक जानकारी दिया गया है |

EMRS Teaching & Non Teaching Recruitment 2025: Notification Out

एक लव्य मॉडल आवासीय विधालय ने EMRS Teaching & Non Teaching के लिए 7267 पोस्ट की भर्तियाँ निकाली है जिसकी फॉर्म भरने की प्रक्रिया 19 सितम्बर से शुरू हो चूका है और इसकी लास्ट डेट 23 अक्टूबर 2025 तक रखा गया है-

Post Details Short Overview
Post Name EMRS Teaching & Non Teaching Recruitment 2025
Total Post 7267
Apply Mode Online
Apply Start Date 19/09/2025
Apply Last Date 23/10/2025
Official Website nests.tribal.gov.in

EMRS Teaching/ Non Teaching Notification 2025: Vacancy Details

Post Name Total Post
TGT 3962
PGT 1460
Hostel Warden 635
Staff Nurse (Female) 550
Junior Secretariat Assistant (JSA) 228
Principal 225
Lab Attendant 146
Accountant 61

EMRS Teaching & Non Teaching Recruitment 2025: Eligibility Criteria

EMRS Teaching & Non Teaching भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है-

WhatsApp Group Join Now

Age Limit-

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 30 वर्ष
  • अधिकतम उम्र- 50 वर्ष (पोस्ट के आधार पर ये अलग-अलग हो सकता है)
  • आयु सीमा की गणना 01/08/2025 तक में होना चाहिए |

Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए EMRS के अधिकारिक नोटिफिकेशन 2025 को अवश्य पढ़े |

Education Qualification-

Post Name Education Qualification
TGT
  • अभ्यर्थी सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ स्नातक डिग्री और साथ B.Ed डिग्री होना चाहिए |
  • इसके आलावा उम्मीदवार STET या CTET पेपर II परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
PGT
  • उम्मीदवार सबंधित विषय में न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री और B.Ed. डिग्री होना चाहिए | 
  • यहाँ ध्यान दे जिन उम्मीदवारों ने 4 वर्ष एकीकृत डिग्री कोर्स पूरा कर लिया है उनको अलग से B.Ed आवश्यक नहीं है |
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े |
Hostel Warden
  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्विधालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री पूर्ण होना चाहिए |
Staff Nurse (Female)
  • उम्मीदवार के पास B.Sc नर्सिंग या पोस्ट बेसिक नर्सिंग डिग्री हो और राज्य नर्सिंग परिषद् में पंजीकृत हो |
  • इसके आलावा न्यूनतम 2.5 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए |
Junior Secretariat Assistant (JSA)
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त  हाई स्कूल से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • इसके साथ इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए 
Principal
  • उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में मास्टर डिग्री के साथ B.Ed. डिग्री होना चाहिए |
  • इसके आलावा उम्मीदवार के पास न्यूनतम 12 वर्ष का शिक्षण अनुभव होना चाहिए |
Lab Attendant
  • उम्मीदवार लेबोरेटरी तकनीक में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा के साथ क्लास 10वीं परिक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए अथवा 
  • साइंस स्ट्रीम के साथ क्लास 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
Accountant
  • उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से कॉमर्स मे स्नातक डिग्री या B. Com होना चाहिए |

EMRS Teaching/ Non Teaching Vacancy 2025: Form Apply Date

EMRS Teaching & Non Teaching भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू- 19/09/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 23/10/2025
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 23/10/2025
  • परीक्षा डेट- जल्द 
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से पहले 

EMRS Teaching & Non Teaching Recruitment 2025: Application Fee

EMRS Teaching/ Non Teaching 2025 के लिए फॉर्म आवेदन शुल्क इस प्रकार से रखा गया है-

  • Principal Post :
  • General/ OBC/ EWS के लिए- 2500/- रूपये 
  • SC/ ST/ PH के लिए- 500/- रूपये 
  • TGT/ PGT Post :
  • General/ OBC/ EWS के लिए- 2000/- रूपये 
  • SC/ ST/ PH के लिए- 500/-
  • Non Teaching Post :
  • General/ OBC/ EWS के लिए- 1500/- रूपये 
  • SC/ ST/ PH के लिए- 500/- रूपये 
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग इत्यादि माध्यम से कर सकते है |

EMRS Teaching & Non Teaching Recruitment 2025: Salary Details

Post Name Pay Level Pay Scale
TGT 07 ₹ 44,900- 1,42,400/-
PGT 08 ₹ 47,600- 1,51,100/-
Hostel Warden 05 ₹ 29,200- 92,300/-
Staff Nurse (Female) 05 ₹ 29,200- 92,300/-
Junior Secretariat Assistant (JSA) 02 ₹ 19,900- 63,200/-
Principal 12 ₹ 78,800- 2,09,200/-
Lab Attendant 01 ₹ 18,000- 56,900/-
Accountant 06 ₹ 35,400- 1,12,400/-

How to Apply EMRS Teaching & Non Teaching Vacancy 2025 Form Online ?

EMRS Teaching & Non Teaching भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें-

  • सबसे पहले उम्मीदवार EMRS के अधिकारिक वेबसाइट https://nests.tribal.gov.in पर विजिट करें |
  • अब उम्मीदवार यहाँ पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें |
  • नए यूजर सबसे पहले यहाँ रजिस्टर पर क्लिक कर अपना आईडी और पासवर्ड बना लें |
  • अब आप अपना आईडी और पासवर्ड से लॉग इन हो जाये |
  • जैसे ही आप लॉग इन होंगे तो आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • अब आप फॉर्म को अच्छे से भरें और सभी स्टेप को पूरा करें |
Importants Links:
Apply Link Click Here
Official Notification Click Here
EMRS Official Website Click Here

Leave a Comment