DSSSB Group B and C Vacancy 2025: 2119 पदों के लिए भर्ती शुरू, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

DSSSB Group B and C Vacancy 2025: DSSSB ने ग्रुप B और C के लिए 2119 पोस्ट की बम्पर भर्ती निकाली है जिसमें इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, तकनीशियन, साइंटिफिक असिस्टेंट जैसे कई बड़े पोस्ट शामिल है यदि आप न्यूनतम 10 वीं या 12वीं भी पास है तो ये आपके लिए के सुनहरा मौका है | इस पोस्ट में DSSSB Group B and C भर्ती 2025 के लिए योग्यता, सैलरी, आवेदन फीस, प्रक्रिया आदि पूरी जानकारी दिया गया है |

DSSSB Group B and C Vacancy 2025: Notification Released

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने DSSSB Group B and C भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन- 2651 जारी कर दिया है जिसमें भर्ती के लिए टोटल 2119 पोस्ट शामिल है वहीं फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन डेट 08 जुलाई 2025 से शुरू हो चूका है-

Post Details Short Overview
Post Name DSSSB Group B, C Recruitment 2025
Total Post 2119
Apply Mode Online
Apply Start Date 08/07/2025
Apply Last Date 07/08/2025
Job Location Delhi
Official Website dsssb.delhi.gov.in

DSSSB Group B and C Recruitment 2025: Vacancy Details

DSSSB Group B, C वेकेंसी 2025 के लिए 2119 पोस्ट की भर्तियाँ शामिल है जिसमें कई सारे पोस्ट विभाग कैटोगरी है और उनके लिए पोस्ट की संख्या इस प्रकार से रखा गया है-

WhatsApp Group Join Now
Post Name No. Of Post
Malaria Inspector 37
Ayurvedic Pharmacist 08
PGT Engineering Graphics (Male) 04
PGT Engineering Graphics (Female) 03
PGT English (Male) 64
PGT English (Female) 29
PGT Sanskrit (Male) 06
PGT Sanskrit (Female) 19
PGT Horticulture (Male) 01
PGT Agriculture (Male) 05
Domestic Science Teacher 26
Assistant (Operationtheater) 120
Technician (Operationtheatre) 70
Pharmacist (Ayurvedic) 19
Warder (Male) 1676
Labotory Technician 30
Senior Scientific Assistant (Chemistry) 01
Senior Scientific Assistant (Microbilogy) 01
Total Post 2119

DSSSB Group B and C Vacancy 2025: Eligibility Criteria

DSSSB Group B, C भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवार को फॉलो करना होगा-

Age Limit-

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र- 27-32 वर्ष
  • उम्र सीमा की गणना 07/08/2025 तक में होना चाहिए |

Note:- उम्मीदवार उम्र सीमा में छूट के लिए DSSSB Group B and C नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े |

Education Qualification-

Post Name Education Qualfication
Malaria Inspector
  • उम्मीदवार साइंस विषय के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए |
  • इसके साथ उम्मीदवार सेनेटरी इंस्पेक्टर या मलेरिया इंस्पेक्टर कोर्स में डिप्लोमा हो तथा इसके सबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिये |
Ayurvedic Pharmacist
  • उम्मीदवार कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • इसके साथ अभ्यर्थी के पास 2 वर्ष के कार्य अनुभव के साथ ट्रेनेड आयुर्वेदिक कम्पाउण्डर होना चाहिए |
PGT Engineering Graphics (Male)
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BE या B.Tech की डिग्री होना चाहिए |
PGT Engineering Graphics (Female)
PGT English (Male)
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री हो तथा उन्होंने B.Ed या  BA B.Ed, B.Sc B.Ed या B.Ed-M.Ed. जैसे पाठ्यक्रम पूरा किया होना चाहिए |
PGT English (Female)
PGT Sanskrit (Male)
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ संस्कृत विषय में मास्टर डिग्री हो साथ ही B.Ed या BA B.Ed, B.Sc, B.Ed-M.Ed जिससे पाठ्यक्रम होना चाहिए |
PGT Sanskrit (Female)
PGT Horticulture (Male)
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ हॉर्टिकल्चर (बागवानी) में मास्टर डिग्री हो तथा साथ ही B.Ed या BA B.Ed, B.Sc B.Ed या B.Ed-M.Ed जैसे एकीकृत पाठ्यक्रम होना चाहिए |
PGT Agriculture (Male)
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ कृषि में मास्टर डिग्री हो तथा इसके साथ ही B.Ed या BA B.Ed, B.Sc B.Ed या B.Ed-M.Ed जैसे एकीकृत पाठ्यक्रम होना चाहिए |
Domestic Science Teacher
  • उम्मीदवार के पास डोमेस्टिक साइंस या होम साइंस में स्नातक डिग्री हो तथा इसके साथ ही B.Ed की डिग्री भी होना चाहिए जिसमें डोमेस्टिक साइंस/ होम साइंस को शिक्षण विषय के रूप में लिया गया हो |
Assistant (Operationtheater)
  • उम्मीदवार साइंस विषय के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक या 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए तथा ऑपरेशन रूम असिस्टेंट पाठ्यक्रम पूरा किया होना चाहिए |
Technician (Operationtheatre)
  • अभ्यर्थी साइंस विषय के साथ 10वीं मैट्रिक या 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो इसके साथ ही ऑपरेशन रम में असिस्टेंट कोर्स पूरा करना चाहिए और सबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्षीय कार्यानुभव होना चाहिए |
Pharmacist (Ayurveda)
  • अभ्यर्थी कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा पास के साथ उपवैध या भेषज कल्पक पाठ्यक्रम में ट्रेनिंग पूरा किया होना चाहिए |
Labotory Technician
  • उम्मीदवार केमिस्ट्री विषय के साथ साइंस में स्नातक डिग्री होना चाहिए |
  • इसके साथ ही उम्मीदवार के पास न्यूनतम 2 वर्ष का प्रासंगिक कार्यानुभव होना चाहिए |
Warder (Male)
  • अभ्यर्थी भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास के साथ निम्नलिखत शारीरिक मानकों को पूरा करना चाहिए |
  • ऊंचाई- 170 cm
  • चेस्ट का माप- 81-85 cm
  • दौड़- 1600 मीटर (समय- 6 मिनट)
Senior Scientific Assistant (Microbilogy)
  • अभ्यर्थी माइक्रोबायोलॉजी, फार्मेसी, बॉटनी, बायोकेमिस्ट्री या बायोटेक्नोलॉजी विषयों में से किसी एक में मास्टर डिग्री होना चाहिए |
Senior Scientific Assistant (Chemistry)
  • उम्मीदवार रसायन विज्ञान, फार्मेसी या बायोकेमिस्ट्री में मास्टर डिग्री हो या
  • केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी जैसे विषय के साथ फार्मेसी या साइंस में स्नातक डिग्री होना चाहिए |

DSSSB Group B and C Vacancy 2025: Form Apply Date

DSSSB Group B and C भर्ती 2025 फॉर्म भरने के लिए आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है-

  • ऑनलाइन आवेदन डेट शुरू- 08/07/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 07/08/2025
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 07/08/2025
  • परीक्षा डेट- अपडेट जल्द
  • एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले

DSSSB Group B and C Recruitment 2025: Application Fee

DSSSB Group B, C वेकेंसी 2025 फॉर्म भरने के लिए आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवार को फॉर्म भरते समय जमा करना होगा-

  • General/ OBC/ EWS के लिए- 100/-
  • SC/ ST/ PH के लिए- 0/-
  • सभी महिला के लिए- 0/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग आदि माध्यम से कर सकते है |

Must read this:

DSSSB Group B and C भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी कर्मियों के लिए मासिक सैलरी इस प्रकार से है-

Post Name Pay Level Pay Scale
Malaria Inspector 06 ₹ 35,400- 1,12,400/-
Ayurvedic Pharmacist 05 ₹ 29,200- 92,300/-
PGT Engineering Graphics (Male) 08 ₹ 47,600- 1,51,100/-
PGT Engineering Graphics (Female)
PGT English (Male) 08 47,600- 1,51,100/-
PGT English (Female)
PGT Sanskrit (Male) 08 ₹ 47,600- 1,51,100/-
PGT Sanskrit (Female)
PGT Horticulture (Male) 08 ₹ 47,600- 1,51,100/-
PGT Agriculture (Male) 08 ₹ 47,600- 1,51,100/-
Domestic Science Teacher 07 ₹ 44,900- 1,42,400/-
Assistant (Operationtheater) 02 ₹ 19,900- 63,200/-
Technician (Operationtheatre) 04 ₹ 25,500- 81,100/-
Pharmacist (Ayurvedic) 05 ₹ 29,200- 92,300/-
Warder (Male) 03 ₹ 21,700- 69,100/-
Labotory Technician 05 ₹ 29,200- 92,300/-
Senior Scientific Assistant (Chemistry) 06 ₹ 35,400- 1,12,400/-
Senior Scientific Assistant (Microbilogy) 06 ₹ 35,400- 1,12,400/-

How to Apply DSSSB Group B and C Vacancy 2025 Form Online ?

DSSSB Group B, C भर्ती 2025 का फॉर्म भरने का ऑनलाइन प्रक्रिया 08 जुलाई 2025 से शुरू होने वाली है जैसे ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी यहाँ निचे अपडेट देखने को मिल जायेगा जिससे आप आसानी से अपना फॉर्म भर पाएंगे,  इसलिए आप नवीनतम अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहे |

Quick Links:
Notification Pdf Read Now
Online Application Apply Now
Official Website Visit Now

Leave a Comment