Cotton Corp Recruitment 2025 Apply Now : 147 पदों के लिए भर्ती शुरू, आवेदन के लिए चाहिए ये योग्यताएं

Cotton Corp Recruitment 2025: CCIL ने कॉटन कॉर्प के लिए 147 पदों के लिए विभिन्न पोस्ट की भर्ती निकाली है. यहाँ Cotton Corp भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, सैलरी, अप्लाई डेट व प्रोसेस आदि सभी जानकारी दिया गया है. इच्छुक सभी उम्मीदवार पूरा आर्टिकल पढ़कर निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से कॉटन कॉर्प CCIL Various पोस्ट के लिए आवेदन दे सकते है |

Cotton Corp Recruitment 2025 Notification Released :

इंडिया कॉटन कॉर्परेशन लिमिटेड (CCIL) ने विभिन्न पोस्ट विभागों के भर्ती के लिए Cotton Corp 2025 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन DR/CCI/2025 जारी कर दिया है. जिसमें टोटल 147 पोस्ट की वेकेंसी शामिल है. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट से डायरेक्ट 09 मई से 24 मई तक में अपना फॉर्म भर सकते है |

Post Details Short Overview
Post Name Cotton Corp (CCIL) Recruitment 2025
Total Vacancies 147
Application Mode Online
Application Start Date 09 May 2025
Application Last Date 24 May 2025
Notification Release Date 09 May 2025
Job Location All India
Official Website www.cotcorp.org.in

CCIL Cotton Corp Recruitment 2025: Vacancy Details

CCIL Cotton Corp वेरियस पोस्ट भर्ती 2025 के लिए टोटल 147 पोस्ट विभाग की वेकेंसी शामिल है. जो 4 भिन्न-भिन्न पोस्ट कैटोगरी में शामिल है-

Post Cateogry Name No. Of Post
Junior Assistant Cotton Testing Lab 02
Management Trainee (Mktg) 10
Management Trainee Accounts 10
Junior Commerical Executive 125
Total Post 147

Cotton Corp Various Post Vacancy 2025: Eligibility Criteria

CCIL कॉटन कॉर्प वेरियस पोस्ट भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवारों को पूरा करना होगा अन्यथा आप फॉर्म भरने के योग्य नहीं माने जायेंगे |

Age Limit- 

  • न्यूनतम आयु सीमा- 18  वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा– 30 वर्ष
  • आयु सीमा का निर्धारण 09/05/2025 तक में ही होना चाहिए

Education Qualification- 

Post Name Education Qualification
Junior Commercial Executive
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ एग्रीकल्चर में B.Sc AG के साथ बैचलर डिग्री होना चाहिए |
  • SC/ ST/ PH के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% मार्क्स की आवश्यकता है |
Junior Assistant Cotton Testing Lab
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन में डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए |
  • SC/ ST/ PH के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% मार्क्स की आवश्यकता है |
Management Trainee (Mktg)
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर बिज़नस मैनेजमेंट/ एग्रीकल्चर सम्बंधित मैनेजमेंट में MBA डिग्री होना चाहिए |
Management Trainee Accounts
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से चार्टेड अकाउंटेंट (CA)/ CMA होना चाहिए |

Cotton Corp Recruitment 2025:  Form Apply Date

जो भी उम्मीदवार कॉटन कॉर्प वेकेंसी 2025 के अंतर्गत अपना फॉर्म भरना चाहते है, वो 09 मई से 24 मई तक में अपना फॉर्म भर ले | यहाँ निचे Cotton Corporation 2025 भर्ती के लिए महत्वपूर्ण डेट दिया गया है |

  • फॉर्म अप्लाई डेट शुरू- 09/05/2025
  • अप्लाई लास्ट डेट- 24/05/2025
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 24/05/2025
  • परीक्षा डेट निर्धारित- अनुसूची अनुसार
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से पहले

Cotton Corp Recruitment 2025: Form Application Fee

Cotton Corp भर्ती 2025 के अंतगर्त फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फी रखा गया है, जो उन्हें फॉर्म भरते समय ऑनलाइन तरीके से भुगतान करना है-

  • General/ OBC/ EWS के लिए- 1500/-
  • SC/ ST/ PH के लिए- 500/-
  • परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से कर सकते है |

Cotton Corp Recruitment 2025: Salary (Pay Sclae):

कॉटन कॉर्प (CCIL) भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी कर्मियों के लिए सैलरी पे स्केल इस प्रकार से रखा गया है-

Post Cateogry Salary (Pay Scale)
Management Trainee (Mktg) ₹ 30,000- 1,20,000/- (IDA)
Management Trainee Accounts) ₹ 30,000- 1,20,000/- (IDA)
Junior Commerical Executive ₹ 22,000- 90,000/- (IDA)
Junior Assistant (Cotton testing Lab) ₹ 22,000- 90,000/- (IDA)

Must read this :

Cotton Corp Vacancy 2025: Age Relaxation

वैसे उम्मीदवार जो OBC/ SC/ ST आदि जैसे कैटोगरी से आते है, उनके लिए Cotton Corp भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा में छूट रखा गया है-

Cateogry Name Age Relaxation
OBC 3 Years
SC 5 Years
ST 5 Years
PwBDs 10 Years
Ex- Servicemen 3 Years
Jammu-Kashmir Domiciled (During period 1.1.1980- 31.12.1989) 5 Years

How to Apply Cotton Corp 2025 Form Online ?

उम्मीदवार इंडिया कॉटन कारपोरेशन (CCIL) 2025 का फॉर्म भरने के लिए निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करे-

  • सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट https://cotcorp.org.in पर विजिट करे |
  • अब उम्मीदवार यहाँ विज्ञापन सेक्शन में फर्स्ट विज्ञापन कॉटन कॉर्प भर्ती पर क्लिक करे |
  • अब आप अगले पेज पर विजिट कर जायेंगे जहाँ आपके सामने दो आप्शन होंगे फर्स्ट रजिस्टर और दूसरा लॉग इन का |
  • नए यूजर सबसे पहले रजिस्टर पर क्लिक कर अपना आईडी और पासवर्ड बना ले |
  • अब उम्मीदवार अपना आईडी और पासवर्ड से लॉग इन प्रक्रिया पूरा करे |
  • जैसे ही आप लॉग इन हो जायेंगे तो आपके सामने आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • अब आप फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी स्टेप को पूरा करे |
  • अब उम्मीदवार अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करे |
  • उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से पेमेंट्स का भुगतान करे |
  • अब फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे और भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले |
Quick Links:
Notification Pdf Read Now
Online Application Apply Now
Official Website Visit Now

Leave a Comment