BTSC Staff Nurse Vacancy 2025: बिहार सरकार ने BTS Staff Nurse भर्ती 2025 के लिए 11,389 पोस्ट की वेकेंसी जारी किया है. वो सभी उम्मीदवार जिसका उम्र कम से कम 18 वर्ष पूरा हो गया है उसके लिए एक सुनहरा अवसर है |
इस पोस्ट में बिहार BTSC Staff Nurse Vacancy 2025 के लिए योग्यता, वेकेंसी जानकारी, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि पूरा जानकारी दिया गया है. वे अभ्यर्थी जो BTSC Staff Nurse 2025 के लिए आवेदन देना चाहते है वो पढ़कर पोस्ट के निचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन दे सकते है |
BTSC Staff Nurse Vacancy 2025 Notification
बिहार तकनिकी सेवा आयोग BTSC Staff Nurse Vacancy वेकेंसी 2025 के लिए नोटिफिकेशन संख्या- 23/2025 जारी कर दिया है. इसमें भर्ती के लिए टोटल 11389 पोस्ट शामिल है, समान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती, अनसुचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर आदि सभी वर्ग के उम्मीदवार BTSC Staff Nurse के लिए फॉर्म भर सकते है. बशर्ते उन्हें आवश्यक योग्यताए को पूरा करना होगा तभी आप फॉर्म भरने के लिए योग्य माने जायेंगे |
BTSC Staff Nurse 2025 Vacancy Details:
BTSC Staff Nurse भर्ती 2025 के लिए टोटल 11,389 पोस्ट की भर्तियाँ शामिल है. जो उम्मीदवार 18 से 40 वर्ष के है वो इसके लिए फॉर्म भर सकते है. फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखा गया है, आवेदन डेट 25 अप्रैल से शुरू होगा और आवेदन का लास्ट डेट 23 मई 2025 तक ही रखा गया है. ऐसे में यदि आप बिहार स्टाफ नर्स के लिए फॉर्म भरना चाहते है तो आप इस पोस्ट में आवेदन के लिए योग्यता, प्रकिया, सैलरी आदि पूरा जानकारी प्राप्त कर डायरेक्ट लिंक के माध्यम से एक निर्धारति समय में आवेदन दे सकते है |
>>> www.khabarmojmasti.in >>> | |
Post Name | BTSC Staff Nurse Vacancy 2025 |
Total Post | 11389 Post |
Apply Mode | Online |
Apply Date Start | 25/04/2025 |
Apply Last Date | 23/05/2025 |
Apply Link | In Post |
Official Website | https://btsc.bihar.gov.in |
BTSC Staff Nurse 2025 Eligibility Criteria:
BTSC Staff Nurse वेकेंसी 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन निर्धारित किया गया है जिसे उम्मीदवार को पूरा करना होगा तभी आप आवेदन के लिए योग्य माने जायेगें-
Age Limit –
- न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
- अधिकतम आयु- 37 वर्ष (पुरुष के लिए)
- अधिकतम आयु- 40 वर्ष (महिलाओं के लिए)
Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए BTSC Staff Nurse भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े |
Education Qualification –
- उम्मीदवार के पास नर्सिंग या B.SC नर्सिंग में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट होना चाहिए |
- राज्य नर्सिंग कौसिल में पंजीकरण होना चाहिए |
- उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े |
BTSC Staff Nurse 2025 Cateogry Wise Vacancy Details:
बिहार BTSC Staff Nurse भर्ती 2025 के लिए विभिन्न कैटोगरी से बेलोंग करने वाले उम्मीदवारों के लिए पद की संख्या भिन्न-भिन्न रखा गया है जो इस प्रकार से है-
Cateogry | No. Of Vacancies |
UR | 3134 |
EWS | 784 |
SC | 2853 |
ST | 121 |
EBC | 3117 |
BC | 933 |
BC (Female) | 447 |
Total Post | 11389 |
BTSC Staff Nurse 2025 Form Apply Date:
बिहार BTSC Staff Nurse भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन डेट 25 अप्रैल से शुरू हो चूका है, आवेदन का लास्ट डेट 23 मई 2025 तक ही रखा गया है-
- आवेदन डेट शुरू- 25/04/2025
- आवेदन का लास्ट डेट- 23/05/2025
- परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 23/05/2025
- परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार
- एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले
BTSC Staff Nurse 2025 Application Fee Details:
BTSC Staff Nurse भर्ती 2025 फॉर्म आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रखा गया है जिसे उसे फॉर्म भरते समय जमा करना है अन्यथा फॉर्म स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे |
- General, OBC, EWS के लिए- ₹600/-
- SC, ST, PH के लिए- ₹150/-
- उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है |
BTSC Staff Nurse 2025 Salary Details:
BTSC Staff Nursing भर्ती 2025 के अतंर्गत चयनित सभी नर्स कर्मियों के लिए मासिक सैलरी ₹9300- ₹34800/- तक है | स्टाफ कर्मियों का यह सैलरी ग्रेड पे 4600/- और पे स्तर- 7 पर आधारित है.
Must read :-
-
Bihar Health Officer Recuritment 2025: स्वास्थ्य अधिकारी के लिए बम्पर भर्ती जारी, यहाँ से करे आवेदन
-
India Post GDS Result 2025: ग्रामीण डाक सेवक मेरिट लिस्ट II जारी, उम्मीदवार यहाँ से देखे अपना नाम
BTSC Staff Nurse 2025 Documents Required for Form Apply:
बिहार BTSC Staff Nurse भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करते समय स्कैन के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा जो इस प्रकार से है-
- उम्मीदवार का अभी हाल ही का एक पासपोर्ट साइज़ फोटो |
- उम्मीदवार का सिग्नेचर जिन्हें अपलोड करना होगा |
- स्कैन किया गया अपना बाएं हाथ का अनूठे का निशान |
- उम्मीदवार का क्लास 10वीं का प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) |
- अभ्यर्थी के जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (G.N.) का मार्कशीट |
- बिहार परिचारिका निबंधन परिषद् से निबंधित होने का पंजीकरण प्रमाण पत्र |
- उम्मीदवार का अपने राज्य का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र |
How to Apply BTSC Staff Nurse Vacancy 2025 Form Through Online ?
वे सभी उम्मीदवार जो बिहार BTSC Staff Nurse भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है उसे ये सारे स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- उम्मीदवार सबसे पहले बिहार BTSC की अधिकारिक वेबसाइट https://btsc.bihar.gov.in पर विजिट करे |
- यहाँ पर ‘Recruitments’ सेक्शन में क्लिक करने पर वो सभी विज्ञापन देखने को मिल जायेगा जिसे भर्ती के लिए जारी किया गया है |
- उम्मीदवार यहाँ पर विज्ञापन संख्या- 23/2025 में ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करे |
- अब आपको एक अगले पेज पर लैंड कर दिया जायेगा जहाँ पर आपके समाने दो आप्शन होंगे ‘Register’ और ‘Login’ का |
- वे उम्मीदवार जो पहली बार विजिट करते है उन्हें रजिस्टर करके अपना न्यू लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा |
- रजिस्टर होने के बाद उम्मीदवार कैंडिडेट लॉग इन पर क्लिक कर लॉग इन हो जाए |
- लॉग इन होने के बाद उम्मीदवार के सामने BTSC Staff Nurse का फॉर्म खुल जायेगा, उम्मीदवार एक-एक करके अपना पर्सनल डिटेल्स, एडिशनल डिटेल्स, कम्युनिकेशन डिटेल्स, क्वालिफिकेशन भरे |
- अब उम्मीदवार को अगले स्टेप्स में अपना फोटो, सिग्नेचर, स्कैन बाये हाथ का अंगूठा निशान, 10वीं कक्षा का प्रमाण पात्र आदि डाक्यूमेंट्स एक निर्धारित साइज़, फॉर्मेट में ही अपलोड करना होगा |
- अब उम्मीदवार आखिरी स्टेप में पेमेंट्स का भुगतान करे और फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे |
- अब भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले, भविष्य के लिए |