BPSSC Forest Range Officer Vacancy 2025: 24 पदों पर भर्ती शुरू, जाने योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

BPSSC Forest Range Officer Vacancy 2025: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने वन ऑफिसर के लिए 24 पोस्ट की भर्ती निकाली है. इच्छुक सभी उम्मीदवार 01 मई से 01 जून तक में अधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in से आवेदन देने से पहले BPSSC Forest Range Officer के भर्ती  के लिए योग्यता, वेकेंसी डिटेल्स, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी पढ़ ले |

BPSSC Forest Range Officer Vacancy 2025: Notification Out

BPSSC Forest Range Officer वेकेंसी 2025 के लिए नोटिफिकेशन संख्या- 02/2025 जारी हो चूका है. इच्छुक सभी पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी एक सुनहरा अवसर है क्योंकि इसमें भर्ती के लिए 24 पोस्ट विभाग की भर्तियाँ शामिल है.

Post Details Short Overview
Post Name BPSSC Forest Range Officer Bharti 2025
Total Post 24
Apply Mode Online
Apply Start Date 01/05/2025
Apply Last Date 01/06/2025
Apply Form Link In Post
Official Website bpssc.bihar.gov.in

BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025: Vacancy Details

बिहार वन विभाग भर्ती के लिए टोटल 24 पद शामिल है जिसमें अलग-अलग कैटोगरी से बेलोंग करने वाले उम्मीदवार के लिए पोस्ट की संख्या भिन्न-भिन्न रखा गया है. BPSSC Forest Officer 2025 के लिए वेकेंसी डिटेल्स इस प्रकार से है-

Cateogry Name No. Of Post
SC 10
BC (Male) 07
EBC 03
UR 02
EWS 01
ST 01
BC (Female) 00
Total Post 24

BPSSC Forest Range Officer Vacancy 2025: Eligibility Criteria

जो भी उम्मीदवार BPSSC फारेस्ट भर्ती नोटिफिकेशन 2025 के अंतर्गत फॉर्म भरना चाहते है, तो इससे पहले वेकेंसी के लिए आपकों BPSSC Forest Range Officer के लिए निर्धारित आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन को पूरा करना होगा-

Age Limit-

  • न्यूनतम आयु- 20 वर्ष
  • पुरुष के लिए अधिकतम आयु- 37 वर्ष
  • महिला के लिए अधिकतम आयु- 40 वर्ष
  • आयु सीमा का गणना 01/01/2025 तक में ही होना चाहिए |

Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए BPSSC 2025 के नोटिफिकेशन को पढ़े |

Education Qualification-

  • उम्मीदवार एक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से पशुपालन एवं पशुरोग, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी एवं जंतु विज्ञान | इन विषयों में से किसी एक विषय के साथ स्नातक डिग्री होना चाहिए | अथवा 
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से कृषि स्नातक, वानिकी अथवा अभियंत्रण में स्नातक की डिग्री होना चाहिए |

BPSSC Forest Range Officer Bharti 2025: Physical Eligibility Details

BPSSC Forest Officer के लिए वे सभी उम्मीदवार जो भर्ती पाना चाहते है, उसे BPSSC के द्वारा निर्धारित फिजिकल योग्यता को पूरा करना होगा-

Meauserments Male Female
UR/ BC/ SC ST UR/ BC/ SC ST
Height 163 CMS 152.2 CMS 150 CMS 145 CMS
Chest 79-84 CMS 79-84 CMS NA NA
Walking (Paidal Chalna) 25 KM (In 4 Hours) 14 KM (In 4 Hours)

Bihar BPSSC Forest Range Officer Vacancy 2025: Form Apply Date

BPSSC Forest Range Officer भर्ती 2025 के लिए फॉर्म भरने का ऑनलाइन प्रक्रिया 01 मई 2025 से शुरू हो चूका है और आवेदन का लास्ट डेट 01 जून 2025 तक ही है-

  • अप्लाई डेट शुरू- 01/05/2025
  • अप्लाई का लास्ट डेट- 01/06/2025
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 01/06/2025
  • परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार
  • एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले

BPSSC Forest Range Officer Vacancy 2025: Form Application Fee

बिहार फारेस्ट रेंज ऑफिसर वेकेंसी  2025 का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है जिसे BPSSC का फॉर्म भरते समय आवेदन फीस जमा करना है-

  • General/ OBC/ EWS के लिए- 700/-
  • अन्य राज्यों के लिए- 700/-
  • बिहार निवास महिलाओं के लिए- 400/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन माध्यम से कर सकते है |

Must Read :-

BPSSC Forest Range Officer Notification 2025: Salary Details

BPSSC Forest Officer 2025 भर्ती के अंतर्गत चयनित सभी उम्मीदवारों के लिए मासिक सैलरी 35,400 रूपये से शुरू होती है, और ये अधिकतम ये 1,12,400/- रूपये तक बढ़ सकती है | ये वेतन पे लेवल- 6 पर आधारित है | जो भी उम्मीदवार ग्रेजुएट पास है और उसका उम्र कम से कम 20 वर्ष है तो वो BPSSC Forest Range Officer के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है |

How to Apply BPSSC Forest Range Officer Vacancy Form 2025 ?

BPSSC Forest Range Officer 2025 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करे-

  • सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट https://apply-bpssc.com/bpssc_ro_v2_2025 पर विजिट करे |
  • यहाँ आपकों अपना फॉर्म भरने के लिए तिन चरणों को पूरा करना होगा-
  1. Register & Make Payment
  2. Fill Application Form
  3. View Application Status
  • यहाँ सबसे पहले उम्मीदवार रजिस्टर और मेक पेमेंट पर क्लिक करे |
  • अब यहाँ आप इस पेज को स्क्रॉल करे और निचे चेक बॉक्स पर क्लिक करे  प्रोसीड बटन पर क्लिक करे |
  • अब यहाँ आपके पास तिन आप्शन होंगे, आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर ले यदि आप एक फ्रेश कैंडिडेट है तो आप डायरेक्ट भर्ती के अंतर्गत बटन पर क्लिक करे |
  • अब आप फॉर्म को फिल्प करे और अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करे |
  • अब आप दुसरे चरण में एप्लीकेशन फॉर्म को भरे और आगे बढे |
  • अब आप फॉर्म के सभी स्टेप को पूरा करे और अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे |
  • अब आप पेमेंट्स का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पूरा करे |
  • अब आप फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे और भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले |
Quick Links
Notification Pdf Read Now
Online Application Apply Now
Official Website Visit Now

Leave a Comment