BPSC Assistant Section Officer Recruitment 2025: भर्ती शरू, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

BPSC Assistant Section Officer Recruitment 2025: बिहार BPSC ASO ऑफिसर 2025 के लिए 41 पोस्ट की भर्ती निकल गयी है अब वैसे उम्मीदवार जिसका उम्र न्यूनतम 21 वर्ष है उनके लिए एक सुनहरा अवसर है | यहाँ BPSC Assistant Section Officer भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि पूरा जानकारी दिया गया है | उम्मीदवार इस पोस्ट को पढ़कर निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन दे सकते है |

BPSC Assistant Section Officer Recruitment 2025: Notification Out

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर ASO भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन सख्या- 37/2025 जारी कर दिए है जिसमें भर्ती के लिए टोटल 41 पद शामिल है | इसका फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन डेट 29 मई 2025 से 23 जून 2025 तक ही रखा गया है यहाँ निचे BPSC Assistant Section Officer भर्ती 2025 के लिए शोर्ट टेबल दिया गया है-

Post Details Short Overview
Post Name BPSC Assistant ASO Officer Recruitment 2025
Total Post 41
Apply Mode Online
Apply Start Date 29/05/2025
Apply Last Date 23/06/2025
Notification Released 23 May 2025
Job Location Bihar
Selection Process Examination + Interview
Official Website www.bpsc.bih.nic.in

BPSC Assistant Section Officer ASO Vacancy 2025: Cateogry Wise

BPSC Assistant ASO Officer भर्ती 2025 के लिए टोटल 41 पोस्ट की वेकेंसी शामिल है जो भिन्न-भिन्न कैटोगरी के उम्मीदवारों के पोस्ट की संख्या इस प्रकार से रखा गया है-

WhatsApp Group Join Now
Cateogry Name No. Of Post
UR 16
EWS 04
BC 09
BC Female 01
EBC 01
SC 09
ST 01
Total Post 41

BPSC Assistant Section Officer Recruitment 2025: Eligibility

बिहार BPSC Assistant ASO ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए निर्धारित आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन रखा गया है जो इस प्रकार से है-

Age Limit-

  • न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष
  • पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा- 37 वर्ष
  • महिला के लिए अधिकतम आयु सीमा- 40 वर्ष
  • उम्र सीमा का गणना 01/08/2025 तक में ही होना चाहिए |

Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए BPSC Assistant Section Officer भर्ती नोटिफिकेशन 2025 को अवश्य पढ़े |

Education Qualification-

  • अभ्यर्थी के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक डिग्री होना आवश्यक है |

BPSC Assistant Section Officer ASO Recruitment 2025: Form Apply Date

BPSC Assistant Section Officer ASO भर्ती के लिए फॉर्म आवेदन डेट 29 मई से 23 जून 2025 तक ही रखा गया है ऐसें में सभी इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि तक में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

  • फॉर्म आवेदन डेट शुरू- 29/05/2025 से
  • आवेदन का अंतिम डेट- 23/06/2025
  • परीक्षा फी भुगतान का अंतिम डेट- 23/06/2025
  • परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार
  • एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले

BPSC Assistant Section Officer Recruitment 2025: Application Fee

BPSC (Assistant Section Officer) 2025 का फॉर्म भरने के लिए आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवार को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा-

  • General/ OBC के लिए- 600/-
  • अन्य राज्यों के लिए- 600/-
  • SC/ ST/ PH के लिए- 150/-
  • महिला उम्मीदवार (बिहार निवास के लिए)- 150/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन माध्यम से कर सकते है |

Must read this :

BPSC Assistant Section Officer ASO Recruitment 2025: Salary Details

बिहार BPSC Assistant Section ASO Officer भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी उम्मीदवारों के लिए मासिक सैलरी न्यूनतम 44,900/- से शुरू होती है और ये अधिकतम 1,42,400/- तक चली जाती है. आपकों बता दे कि BPSC असिस्टेंट के लिए ये सैलरी वेतन स्तर- 07 पर आधारित है | वे सभी अभ्यर्थी जिनका उम्र 21 से 40 वर्ष तक में है उनके लिए BPSC असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर में भर्ती जॉब पाने का सुनहरा मौका है |

How to Apply BPSC Assistant Section Officer Form Online 2025 ?

वैसे सभी अभ्यर्थी जो BPSC Assistant Section Officer वेकेंसी 2025 के अंतर्गत ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है वो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें-

  • सबसे पहले उम्मीदवार BPSC के अधिकारिक वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in पर विजिट करें |
  • यहाँ न्यू यूजर सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन (OTR) पर क्लिक कर अपना यूजरनाम और पासवर्ड बना ले |
  • अब उम्मीदवार अपना आईडी और पासवर्ड से लॉग इन प्रक्रिया पूरा करें Ι
  • जैसे ही अभ्यर्थी लॉग इन हो जायेंगे तो आपके सामने BPSC असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए फॉर्म खुल जायेंगे |
  • अब अभ्यर्थी फॉर्म को अच्छे से भरें और सभी चरणों को पूरा करें |
  • अब आप अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करें |
  • सभी स्टेप को पूरा करने के बाद उम्मीदवार पेमेंट्स का भुगतान करें |
  • अब अभ्यर्थी फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करें और भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले |
Quick Links:
Notification Pdf Read Now
Online Application Apply Now
Official Website Visit Now

Leave a Comment