Bihar STET Registration 2025: फॉर्म भरना शुरू, देखें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

Bihar STET Registration 2025: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बिहार स्टेट टीचर योग्यता टेस्ट (BSTET/ STET) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट जारी कर दिया है जो 19 सितम्बर से 27 सितम्बर तक रखा गया है यहाँ Bihar STET Registration 2025 के लिए आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, फॉर्म आवेदन डेट, प्रक्रिया आदि सभी जानकारी दिया गया है इच्छुक उम्मीदवार दिए गए डायरेक्ट लिंक से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर सकते है |

Bihar STET Registration 2025: Notification Out

Bihar STET Registration 2025 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 19 सितम्बर से शुरू हो चूका है और इसकी लास्ट डेट 27 सितम्बर 2025 तक है सभी न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष के महिला और पुरुष बिहार स्टेट टीचर योग्यता टेस्ट (BSTET/ STET) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

Post Details Short Overview
Post Name Bihar STET Online Form 2025
Registration Mode Online
Registration Start Date 19/09/2025
Registration Last Date 27/09/2025
Official Website secondary.biharboardonline.com

Bihar STET Registration 2025: Eligibility Criteria

बिहार स्टेट टीचर योग्यता टेस्ट 2025 का फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन निचे इस प्रकार से दिया गया है जिसे उम्मीदवारों को फॉलो करना होगा-

WhatsApp Group Join Now

Age Limit-

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र- 37 वर्ष (पुरुष के लिए)
  • अधिकतम उम्र- 40 वर्ष (अनारक्षित महिलाओं के लिए)
  • अधिकतम उम्र- 40 वर्ष (BC/ EBC महिला और पुरुष के लिये)
  • अधिकतम उम्र- 42 वर्ष (SC/ ST महिला और पुरुष के लिए)

Note 1 :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य चेक कर लें |

Education Qualification-

  • माध्यमिक शिक्षक (क्लास 9-10, पेपर- I) के लिये अभ्यर्थी के पास संबधित विषय में न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ स्नातक डिग्री के साथ B.Ed. डिग्री होना चाहिए |
  • वरिष्ठ  माध्यमिक शिक्षक (क्लास 11-12, पेपर- II) के लिए संबधित विषय में सेकंड डिविजन के साथ पोस्टग्रेजुएट डिग्री के साथ B.Ed. के लिए आवश्यक है | (कंप्यूटर साइंस के लिए आवश्यक नहीं है)

Note 2 :- SC, ST, EBC, BC और दिव्यांग कैटोगरी के उम्मीदवारों को मार्क्स में 5% की छूट प्रावधान रखा गया है |

Bihar STET Online Form 2025: Form Apply Date

Bihar STET रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए महत्वपूर्ण डेट इस प्रकार से रखा गया है-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू- 19/09/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 27/09/2025
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 27/09/2025
  • एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले 
  • रिजल्ट जारी डेट- नवम्बर 2025

Must read this :

  • Railway RRC NCR Recruitment 2025: 1763 पोस्ट की भर्ती शुरू, जल्दी करें आवेदन : Click Here

  • Indian Navy SSC Executive Recruitment 2025: जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया : Click Here

Bihar STET Registration 2025: Application Fee Details

बिहार स्टेट टीचर योग्यता टेस्ट (BSTET/ STET) नोटिफिकेशन 2025 के पेपर I और पेपर II के लिए आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है-

  • परीक्षा फीस पेपर I या II के लिए ↓
  • General/ EWS/ BC/ EBC- 960/- रूपये
  • दुसरे राज्यों के सभी कैटोगरी- 960/- रूपये
  • SC/ ST/ PwBD- 760/- रूपये
  • परीक्षा फीस पेपर I और पेपर II के लिए ↓
  • General/ EWS/ BC/ EBC- 1440/- रूपये
  • दुसरे राज्यों के सभी कैटोगरी के लिए- 1440/- रूपये
  • SC/ ST/ PwBD- 1140/- रुपये
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग इत्यादि माध्यम से कर सकते है |

Bihar STET Registration 2025: Salary Details

Post Level Basic Pay In Hand Salary
Class 9-10 (Secondary Teacher) ₹ 31,000/- ₹ 59,880/-
Class 11-12 (Senior Secondary Teacher) ₹ 32,000/- ₹ 61,690/-

How to Apply Bihar STET Online Form 2025 Form ?

Bihar STET का रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर विजिट करें |
  • अब आप यहाँ बिहार स्टेट टीचर योग्यता टेस्ट (BSTET/ STET) अप्लाई पर क्लिक करें |
  • न्यू यूजर यहाँ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपना आईडी और पासवर्ड बना लें |
  • अब आप आप लॉग इन पर क्लिक कर लॉग इन हो जाये |
  • उम्मीदवार अब फॉर्म को अच्छे से भरें और सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें |
  • अब आप अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करें |
  • परीक्षा फीस जमा करें और फोम को सफलतापूर्वक सबमिट करें |
  • अब भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें |
Importants Links:
Apply Link Click Here
Click Here
Notification Click Here
Bihar STET Official Website Click Here

Leave a Comment