Bihar Health Officer Recuritment 2025: राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (SHO) ने बिहार स्वास्थ्य अधिकारी के लिए 4500 पोस्ट की बम्पर भर्तीया निकाला है. यदि आपका उम्र न्यूनतम 21 वर्ष पूरा हो गया है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है. इस पोस्ट में Bihar Health Officer भर्ती 2025 के लिए योग्यता, वेकेंसी डिटेल्स, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि पूरा जानकारी दिया गया है !
Post Details | Short Overview |
Post Name | Bihar Health Officer Vacancy 2025 |
Total Post | 4500 |
Apply Mode | Online |
Apply Start Date | 05/05/2025 |
Apply Last Date | 26/05/2025 |
Official Website | shs.bihar.gov.in |
Bihar Health Officer Recuritment 2025 Notification Out
SHS CHO ने Bihar Health Officer भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन संख्या- 02/2025 जारी कर दिया है. इसमें भर्ती के लिए टोटल 4500 पोस्ट शामिल है. इस बार पुरुषों के साथ- साथ महिलाओं के लिए भी एक सुनहरा अवसर है. फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखा गया है, आवेदन डेट 05 मई से शुरू होगा और अंतिम डेट 26 मई तक ही रखा गया है !
Bihar Health Officer Recuritment 2025 Vacancy Details
Bihar Health Officer भर्ती 2025 के लिए टोटल 4500 पोस्ट की भर्तियाँ शामिल है. जनरल, पिछड़ा, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति आदि सभी कैटोगरी के महिलाए और पुरुष फॉर्म भरने के लिए योग्य होंगे ! फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष तक रखा गया है. जो अलग-अलग कैटोगरी से बेलोंग करने वाले उम्मीदवारों के लिए भिन्न- भिन्न रखा गया है.
Bihar Health Officer Recruitment 2025 Vacancy Details By Cateogry Wise
Bihar Health Officer वेकेंसी 2025 के लिए टोटल पोस्ट 4500 है जिसमें बिह्न्न- भिन्न कैटोगरी से बेलोंग करने वाले उम्मीदवारों के लिए पोस्टों की संख्या भिन्न- भिन्न रखा गया है-
Cateogry Name | No. Of Post |
UR | 979 |
EWS | 245 |
EBC | 1170 |
BC | 640 |
WBC | 168 |
SC | 1243 |
ST | 55 |
Total Post | 4500 |
Bihar Health Officer Vacancy 2025 Eligibility Criteria
Bihar Health Officer भर्ती 2025 के लिए एक निर्धारित आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन रखा गया है, जिसे उम्मीदवार को पूरा करना होगा ! अन्यथा आप फॉर्म भरने के लिए योग्य नहीं माने जायेंगे-
Age Limit-
- Minimum Age- 21 Years
- Maximum Age- 42 Years
- आयु सीमा की गणना 01/04/2025 तक में ही होना चाहिए |
Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े |
Education Qualification-
- उम्मीदवार भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त नर्सिंग काउंसिल या यूनिवर्सिटी से CCH कोर्स के साथ B.SC नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक B.SC नर्सिंग होना चाहिए | या
- उम्मीदवार सामुदायिक स्वास्थ्य में सर्टिफिकेशन कोर्स के साथ जनरल नर्स और मिडवाइफरी GNM होना चाहिए | या
- उम्मीदवार सामुदायिक स्वास्थ्य में B.SC नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक नर्सिंग सर्टिफिकेट कोर्स के साथ होना चाहिए |
Bihar Health Officer Recruitment 2025 Form Apply Date
Bihar Health Officer भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 05 मई से 26 मई 2025 तक ही रखा गया है, इसलिए उम्मीदवार डेट समाप्त होने से पहले एक निर्धारित डेट में अपना फॉर्म भर ले-
- Apply Start Date- 05/05/2025
- Apply Last Date- 26/05/2025 को 06 PM तक
- Examination Fee Pay Last Date- 26/05/2025
- Exam Date- अनुसूची अनुसार
- Admit Card- परीक्षा से पहले
Bihar Health Officer Recruitment 2025 Form Application Fee Details
Bihar Health Officer भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है, जिसे उम्मीदवार को फॉर्म भरते समय जमा करना होगा अन्यथा आपका फॉर्म योग्य नहीं माना जायेगा !
- General/ OBC/ EWS- ₹ 500/-
- SC/ ST/ PH- ₹ 125/-
- All Cateogry Female- ₹ 125/-
- उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है !
Also Read this :-
Bihar Health Officer Recruitment 2025 Salary Details
Bihar Health Officer भर्ती 2025 के तहत नियुक्त सभी सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों (CHO) का मासिक सैलरी ₹ 40,000/- रूपये होगा | इसमें ₹ 32,000/- प्रतिमाह निर्धारित मानदेय था शेष ₹ 8,000/- प्रतिमाह प्रदर्शन से जुड़ा भुगतान के रूप में मानदेय होगा |
Bihar Health Officer Recruitment 2025 Form Kaise Bhare ?
Bihar Health Officer भर्ती 2025 के लिए फॉर्म भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 मई से शुरू होगा और अंतिम डेट 26 मई 2025 तक ही रखा गया है. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट https://shs.bihar.gov.in/ से अपना फॉर्म भर पाएंगे | जैसे ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगा यहाँ निचे फॉर्म भरने का आसान प्रक्रिया दे दिया जायेगा जिसे आप फॉलो करके अपना फॉर्म भर सकते है !
Notification Pdf :- Read Now
Online Application :- Soon…
Official Website :- https://shs.bihar.gov.in/