Bank Of Baroda SO Vacancy 2025: अभी करें अप्लाई, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

Bank Of Baroda SO Vacancy 2025: बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के भर्ती के लिए 330 पोस्ट की वेकेंसी निकाली है जिसका फॉर्म भरने का प्रक्रिया 30 जुलाई 2025 से शुरू हो चूका है हम इस पोस्ट में Bank Of Baroda Bharti 2025 के लिए नोटिफिकेशन, योग्यता, सैलरी, आवेदन फीस, प्रक्रिया इत्यादि सम्पूर्ण जानकारी दिया गया है सभी इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट को पढ़कर दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Bank Of Baroda SO Vacancy 2025: Notification Out

Bank Of Baroda SO भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन- 2025/09 जारी हो चूका है जिसमें भर्ती के लिए 330 पोस्ट की वेकेंसी शामिल है जिसकी फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया 30 जुलाई से 19 अगस्त 2025 तक रखा गया है ये उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है जिसके पास सबंधित क्षेत्र में डिग्री है-

Post Details Short Overview
Post Name Bank Of Baroda Specialist Officer Vacancy 2025
Total Post 330
Apply Mode Online
Apply Start Date 30/07/2025
Apply Last Date 19/08/2025
Job Location All India
Selection Process Shortlisting, Interview & Medical Test
Official Website www.bankofbaroda.in

Bank Of Baroda SO Recruitment 2025: Vacancy Details 

Bank Of Baroda SO भर्ती 2025 के लिए टोटल 330 पोस्ट की भर्ती शामिल है जिसे विभिन्न पोस्ट कैटोगरी में सीटों को इस प्रकार से रखा गया है-

WhatsApp Group Join Now
Positions Vacancies
Deputy Mangaer : Product- Mass Transit System 01
AVP 1: Product- Mass Transit System 01
Deputy Manager : Product- Account Aggregator 02
Deputy Manager : Product- ONDC (Open Network for Digital Commerce) 01
Deputy Manager : Digital Product- PFM 01
Deputy Manager : Digital Product- CBDC 01
AVP 1: Digital Product- CBDC 01
Deputy Manager : Product- Mobile Business Application 01
AVP 1: Product- Mobile Business Application 01
Deputy Manager: Sales- Digital Lending 10
Assistant Manager: MSME- Sales 300
Deputy Manager: Third Party- Vendor Risk Management Specialist (Outsourcing Risk) 02
AVP 1: Third Party- Vendor Risk Management Specialist (Outsourcing Risk) 02
Deputy Manager: Group Risk Management 02
AVP 1: Group Risk Management 01
Deputy Manager: Cyber SecurityRisk 01
AVP 1 : Cyber Security Risk 02
Total Post 330

Bank Of Baroda SO Vacancy 2025: By Cateogry Wise

Cateogry Wise No. Of Post
UR 122
OBC 81
EWS 30
SC 45
ST 22
Total Post 300

Bank Of Baroda SO (Specialist Officer) Vacancy 2025: Eligibility Criteria

उम्मीदवार जो Bank Of Baroda SO (Specialist Officer) 2025 का फॉर्म भरना चाहते है वो निचे दिए गए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया को अवश्य पूरा करें-

Age Limit-

Positions Vacancies Age Limit
Deputy Mangaer : Product- Mass Transit System 01 24- 34 Yrs.
AVP 1: Product- Mass Transit System 01 30- 45 Yrs.
Deputy Manager : Product- Account Aggregator 02 25- 35 Yrs.
Deputy Manager : Product- ONDC (Open Network for Digital Commerce) 01 25- 35 Yrs.
Deputy Manager : Digital Product- PFM 01 25- 35 Yrs.
Deputy Manager : Digital Product- CBDC 01 26- 36 Yrs.
AVP 1: Digital Product- CBDC 01 28- 38 Yrs.
Deputy Manager : Product- Mobile Business Application 01 26- 36 Yrs.
AVP 1: Product- Mobile Business Application 01 31- 41 Yrs.
Deputy Manager: Sales- Digital Lending 10 26- 36 Yrs.
Assistant Manager: MSME- Sales 300 22- 32 Yrs.
Deputy Manager: Third Party- Vendor Risk Management Specialist (Outsourcing Risk) 02 23- 35 Yrs.
AVP 1: Third Party- Vendor Risk Management Specialist (Outsourcing Risk) 02 27- 40 Yrs.
Deputy Manager: Group Risk Management 02 23- 35 Yrs.
AVP 1: Group Risk Management 01 27- 40 Yrs.
Deputy Manager: Cyber SecurityRisk 01 23- 35 Yrs.
AVP 1 : Cyber Security Risk 02 25- 37 Yrs.
  • आयु सीमा की गणना 19/08/2025 तक में होना चाहिए |
  • उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए BOB Specialist Officer 2025 नोटिफिकेशन पढ़े |

Education Qualification-

  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर में भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास सम्बंधित क्षेत्र में डिग्री होना आवश्यक है |
  • उम्मीदवार पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े |

Bank Of Baroda SO Recruitment 2025: Form Apply Date

Bank Of Baroda SO भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो चूका है और आवेदन की अंतिम डेट 19 अगस्त 2025 तक रखा गया है-

  • ऑनलाइन आवेदन डेट शुरू- 30/07/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 19/08/2025
  • आवेदन शुल्क भुगतान का लास्ट डेट- 19/08/2025
  • परीक्षा डेट- अपडेट जल्द 
  • एडमिट कार्ड उपबल्ध- परीक्षा से पहले 
  • रिजल्ट जारी डेट- अपडेट जल्द 

Bank Of Baroda SO Vacancy 2025: Application Fee

इच्छुक उम्मीदवार जो Bank Of Baroda Specialist Officer भर्ती 2025 का फॉर्म भरना चाहते है उनके लिए यहाँ निचे आवेदन फीस दिया गया है जिसे भुगतान करना होगा-

  • General/ OBC/ EWS के लिए- 850/-
  • SC/ ST/ PwBD के लिए- 175/-
  • सभी महिलाओं के लिए- 175/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग इत्यादि माध्यम से कर सकते है |

Must read this :

Bank Of Baroda SO Vacancy 2025: Salary Details

Bank Of Baroda SO 2025 के अंतर्गत चयनित सभी कर्मियों के लिए मासिक सैलरी टेबल इस प्रकार से दिया गया है-

Pay Scale Salary/ Month
Scale (i) ₹ 48,480- 85,920/-
Scale (i) ₹ 64,820- 93,960/-
Scale (iii) ₹ 85,920- 1,05,280/-
Scale (iv) ₹ 1,02,300- 1,20,940/-
Scale (v) ₹ 1,20,940- 1,35,020/-

How to Apply Bank Of Baroda SO (Specialist Officer) Form Online 2025 ?

उम्मीदवार Bank Of Baroda Specialist Officer (SO) 2025 का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें जो इस प्रकार से है-

  • उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का फॉर्म भरने से पहले अपना सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर लें |
  • अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन फॉर्म 19 अगस्त 2025 से पहले अपना फॉर्म भर लें |
  • फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स एक निर्धारित साइज़ में ही अपलोड करें |
  • अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या ऑफिसियल BOB के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें |
  • उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करे और ध्यानपूर्वक भरें |
  • अभ्यर्थी फॉर्म को सबमिट करने के बाद रिसीप्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें |
Quick Links
Notification Click Here
Online Apply Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment