RRB Paramedical Staff Recruitment 2025: जल्दी करें आवेदन, यहाँ जाने योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

RRB Paramedical Staff Recruitment 2025: इंडियन रेलवे ने पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 434 पोस्ट की भर्ती निकाली है जिसकी फॉर्म भरने की प्रक्रिया 09 अगस्त से शुरू हो चूका है यदि आपका उम्र 18- 40 वर्ष के है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है रेलवे में जॉब पाने का | इस पोस्ट में हम RRB Paramedical Staff Vacancy 2025 के लिए योग्यता, सैलरी, आवेदन फीस, प्रक्रिया आदि पूरा जानकारी दिया है |

RRB Paramedical Staff Recruitment 2025: Notification Out

रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB Paramedical Staff 2025 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन- 03/2025 जारी कर दिया गया है जिसमें टोटल 434 पोस्ट की वेकेंसी शामिल है | वहीं फॉर्म भरने की प्रक्रिया 09 अगस्त से 08 सितम्बर 2025 तक रखा गया है-

Post Details Short Overview
Post Name Railway Paramedical Vacancy 2025
Total Post 434
Apply Mode Online
Apply Start Date 09/08/2025
Apply Last Date 08/09/2025
Job Location All India
Selection Process Exam, DOV & Medical Exam
Official Website indianrailways.gov.in

RRB Paramedical Staff Recruitment 2025: Vacancy Details

RRB Paramedical Staff भर्ती 2025 के लिए टोटल 434 पोस्ट की वेकेंसी शामिल है जिसमें कई सारे पोस्ट विभाग की भर्तियाँ शामिल है-

WhatsApp Group Join Now
Post Name No. Of Post
Nursing Superintendent 272
Dialysis Technician 04
Health & Malaria Inspector Gr. II 33
Pharmacist (Entry grade) 105
Radiographer X-Ray Technician 04
ECG Technician 04
LAB Assistant Gr. II 12
Total Post 434

RRB Paramedical Staff Vacancy 2025: Eligibility Criteria

Railway RRB Paramedical Staff 2025 का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवार को फॉलो करना होगा-

Age Limit-

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र- 40 वर्ष (पोस्ट के आधार पर विभिन्न)
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2026 तक में होना चाहिए |

Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए RRB (रेलवे भर्ती बोर्ड) नोटिफिकेशन 2025 अवश्य पढ़े |

Education Qualification-

Post Name Education Qualification
Nursing Superintendent
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से GNM/ B.Sc नर्सिंग होना चाहिए |
Dialysis Technician
  • अभ्यर्थी का हेमोडायलिसिस में B.Sc. और डिप्लोमा होना चाहिए |
Health & Malaria Inspector Gr. II
  • उम्मीदवार केमिस्ट्री में B.Sc. के साथ हेल्थ/ सेनेटरी इंस्पेक्टर में डिप्लोमा होना चाहिए |
Pharmacist (Entry grade)
  • उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए |
Radiographer X-Ray Technician
  • रेडियोग्राफी/ X रे टेकनिसियन/ रेडियोडायग्नोसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए |
ECG Technician
  • उम्मीदवार ECG लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी/ कार्डियोलॉजी/ कार्डियोलॉजी टेकनिसियन/ कार्डियोलॉजी टेक्निक्स में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए |
LAB Assistant Gr. II
  • अभ्यर्थी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (DMLT) में डिप्लोमा होना आवश्यक है |

RRB Paramedical Staff Recruitment 2025: Form Apply Date

RRB (Paramedical Staff) भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 अगस्त से शुरू होने वाली है और इसकी लास्ट डेट 08 सितम्बर 2025 तक है-

  • ऑनलाइन आवेदन डेट शुरू- 09/08/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 08/09/2025
  • परीक्षा शुल्क भुगतान का लास्ट डेट- 08/09/2025
  • परीक्षा डेट- अपडेट जल्द
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से पहले
  • रिजल्ट जारी डेट- अपडेट जल्द

Railway RRB Paramedical Staff Recruitment 2025: Application Fee

इच्छुक उम्मीदवार जो RRB Paramedical Staff 2025 का फॉर्म भरना चाहते है उनके लिए आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है-

  • General/ OBC/ EWS के लिए- 500/-
  • SC/ ST/ EBC के लिए- 250/-
  • सभी महिला के लिए- 250/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग इत्यादि माध्यम से कर सकते है |

Note :- उम्मीदवार जो स्टेज I की परीक्षा उपस्थित होंगे उनके लिए रिफंड की राशी तय की गयी है जो उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट वापस कर दिए जायेंगे कैटोगरी वाइज रिफंड राशी कुछ इस प्रकार से दिया गया है-

  • General/ OBC के लिए रिफंड राशी- 400/-
  • अन्य उम्मीदवार के लिए- 250/-

Must read this :

RRB Paramedical Staff Vacancy 2025: Salary Details

Railway RRB Paramedical Staff 2025 के अंतर्गत चयनित पैरामेडिकल सभी स्टाफ कर्मियों के लिए मासिक सैलरी इस प्रकार से दिया गया है-

Post Name Pay Level (7th CPC) Pay Scale
Nursing Superintendent 7 ₹ 44,900/-
Dialysis Technician 6 ₹ 35,400/-
Health & Malaria Inspector Gr. II 6 ₹ 29,200/-
Pharmacist (Entry grade) 5 ₹ 29,200/-
Radiographer X-Ray Technician 5 ₹ 29,200/-
ECG Technician 4 ₹ 25,500/-
LAB Assistant Gr. II 3 ₹ 21,700/-

How to Apply RRB Paramedical Staff Recruitment Online Form 2025 ?

इच्छुक उम्मीदवार RRB (Paramedical Staff) भर्ती 2025 का फॉर्म भरना चाहते है वो निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य फॉलो कर सकते है जो इस प्रकार से दिया गया है-

  • सबसे पहले अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले अपना सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर लें |
  • उम्मीदवार 08 सितम्बर 2025 से पहले अपना फॉर्म भर लें |
  • फॉर्म भरने के लिए आप पोस्ट में दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग कर सकते है या आप RRB की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |
  • उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए फोटो, सिग्नेचर आदि डॉक्यूमेंट निर्धारित साइज़ में ही अपलोड करें |
  • अभ्यर्थी फॉर्म फॉर्म भरने के बाद रिसीप्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें |
Quick Links:
Short Notice Click Here
Official Notice Link Activate on 09/08/2025
Online Apply Link Activate on 09/08/2025
Official Website Click Here

Leave a Comment