UPSC EPFO EO Recruitment 2025: 230 पोस्ट के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

UPSC EPFO EO Recruitment 2025: UPSC ने एन्फोर्समेंट ऑफिसर (EO)/ अकाउंट ऑफिसर (AO) और असिस्टेंट प्रोविडेंट फण्ड कमिश्नर (APFO) के लिए 230 पोस्ट की भर्ती निकाली है जिसकी फॉर्म भरने की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हो चूका है इस पोस्ट में UPSC EPFO EO भर्ती 2025 के लिए योग्यता, सैलरी, आवेदन फीस, प्रक्रिया आदि सभी जानकारी दिया गया है |

UPSC EPFO EO Recruitment 2025: Notification Out

UPSC EPFO EO 2025 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन 52/2025 जारी हो चूका है जिसमें भर्ती के लिए टोटल 230 पोस्ट शामिल है वहीं फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हो चूका है और इसकी लास्ट डेट 18 अगस्त 2025 तक रखा गया है |

Post Details Short Overview
Post Name UPSC EPFO EO/ AO/ APFC Vacancy 2025
Total Post 230
Apply Mode Online
Apply Start Date 29/07/2025
Apply Last Date 18/08/2025
Job Location All India
Selection Process Exam, Interview, DOV, Medical Exam
Official Website upsc.gov.in

UPSC EPFO EO, AO & APFC Recruitment 2025: Vacancy Details

UPSC EPFO (EO/ AO/ APFC) भर्ती 2025 के लिए टोटल 230 पोस्ट विभाग की भर्तियाँ शामिल है जिसमें कई सारें पोस्ट कैटोगरी शामिल है और इसके लिए पोस्ट की संख्या इस प्रकार से रखा गया है-

WhatsApp Group Join Now
Post Name No. Of Post
Enforcement Officer (EO)/ Account Officer (AO) 156
Assistant Provident Fund Commissioner (APFO) 74
Total Post 130

UPSC EPFO EO Vacancy 2025: Cateogry Wise Details

UPSC EPFO EO 2025 Vacancy Details
UR 78
EWS 01
OBC 42
SC 23
ST 12
PwBD 09

UPSC EPFO EO Recruitment 2025: Eligibility Criteria

UPSC EPFO EO भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है जिसे उम्मीदवार को फॉलो करना होगा-

Age Limit-

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र- 30 वर्ष (EO/ AO पोस्ट के लिए)
  • अधिकतम उम्र- 35 वर्ष (APFC पोस्ट के लिए)
  • आयु सीमा का निर्धारण 01/08/2025 तक में होना चाहिए |

Note : उम्मीदवार उम्र सीमा में छूट के लिए UPSC EPFO 2025 भर्ती नोटिफिकेशन पढ़े |

Education Qualification-

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री पास होना चाहिए |

UPSC EPFO EO Recruitment 2025: Form Apply Date

UPSC EPFO EO भर्ती 2025 के लिए फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हो चूका है और इसकी लास्ट डेट 18 अगस्त 2025 तक रखा गया है-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू- 29/07/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 18/08/2025
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 18/08/2025
  • परीक्षा डेट- अपडेट जल्द
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से पहले

UPSC EPFO EO Vacancy 2025: Application Fee

UPSC EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर (EO)/ अकाउंट ऑफिसर (AO) और असिस्टेंट प्रोविडेंट फण्ड कमिश्नर (APFO) 2025 का फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार से रखा गया है जिसे अभ्यर्थी को फॉर्म भरते समय ऑनलाइन भुगतान करना होगा-

  • General/ OBC/ EWS के लिए- 25/-
  • SC/ ST के लिए- 0/-
  • PH के लिए- 0/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग आदि माध्यम से कर सकते है |

Must read this :

UPSC EPFO EO Recruitment 2025: Salary Details

UPSC EPFO EO भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी एन्फोर्समेंट ऑफिसर (EO), अकाउंट ऑफिसर (AO) और असिस्टेंट प्रोविडेंट फण्ड कमिश्नर (APFC) के लिए मासिक सैलरी 47,600/- से शुरू होती है और ये 1,51,100/- तक बढ़ सकती है जिसमें मकान किराया, ट्रांसपोर्ट भत्ता इत्यादि अन्य प्रकार के भत्ते शामिल होते है और इस प्रकार से सभी प्रकार के भत्ते कट करने के बावजूद UPSC EPFO EO/ AO/APFC के लिए ग्रॉस सैलरी 86,000/- रूपये है | UPSC EPFO का ये वेतन पे लेवल- 8 और 7th CPC पर आधारित है |

How to Apply UPSC EPFO EO Vacancy 2025 Form Online ?

UPSC EPFO (EO/ AO/ APFC) भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें जो इस प्रकार से दिया गया है-

  • सबसे पहले उम्मीदवार अपना सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर लें |
  • उम्मीदवार अपना फॉर्म 18 अगस्त 2025 से पहले भर लें |
  • आप अपना फॉर्म भरने के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक या UPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |
  • फॉर्म भरते समय सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें और सही-सही जानकारी भरें |
  • अभ्यर्थी पासपोर्ट साइज़ फोटो, सिग्नेचर, आदि डाक्यूमेंट्स निर्धारित साइज़ में अपलोड करें |
  • उम्मीदवार फॉर्म  सबमिट करने के बाद रिसीप्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें |
Quick Links:
Short Notice Click Here
Official Notice Click Here
Online Apply Click Here
Official Wesbite Click Here

Leave a Comment