IBPS PO 15th Recruitment 2025: IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें भर्ती के लिए 5208 पोस्ट की बम्पर वेकेंसी शामिल है | इस पोस्ट में IBPS PO 15th भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि महत्वपूर्ण अपडेट दिया गया है जिसे इच्छुक उम्मीदवार पढ़ व समझकर आसानी से अपना फॉर्म भर सकते है |
IBPS PO 15th Recruitment 2025: Notification Released
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोंनेल सिलेक्शन ने IBPS PO 15th भर्ती के लिए नोटिफिकेशन- CRP PO/MT -XV (2026-27) जारी कर दिया है जिसमें 5208 पोस्ट की बंपर सीटें शामिल है. वहीं फॉर्म भरने का ऑनलाइन आवेदन डेट 01 जुलाई 2025 से शुरू हो चूका है-
Post Details | Short Overview |
Post Name | IBPS Probationary Officer PO 15th Recruitment 2025 |
Total Post | 5208 |
Apply Mode | Online |
Apply Start Date | 01/07/2025 |
Apply Last Date | 21/07/2025 |
Job Location | Anywhere in India |
Selection Process | Pre & Mains Examination + Interview & Final Selection |
Official Website | www.ibps.in |
IBPS PO 15th Vacancy 2025: Eligibility Criteria
IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/ मैनेजमेंट ट्रेनी 15th भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है जिसे अभ्यर्थी को फॉलो करना होगा-
Age Limit-
- न्यूनतम उम्र सीमा- 20 वर्ष
- अधिकतम उम्र- 30 वर्ष
- आयु सीमा का निर्धारण 01/08/2025 तक में होना चाहिए |
Note:- उम्मीदवार उम्र सीमा में छूट के लिए IBPS PO के भर्ती नोटिफिकेशन 2025 को अवश्य पढ़े |
Education Qualification-
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी क्षेत्र में स्नातक डिग्री होना चाहिए |
IBPS PO 15th Recruitment 2025: Form Apply Date
IBPS PO 15th भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है इच्छुक अभ्यर्थी डेट समाप्त होने से पहले एक निर्धारित समय में अपना फॉर्म भर लें-
- ऑनलाइन आवेदन डेट शुरू- 01/07/2025
- आवेदन का लास्ट डेट- 21/07/2025
- परीक्षा फी भुगतान का लास्ट डेट- 21/07/2025
- प्रेलिमिनरी परीक्षा डेट- अपडेट जल्द
- मैन्स परीक्षा डेट- अपडेट जल्द
- एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से पहले
IBPS PO 15th Recruitment 2025: Application Fee Details
IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी 15th वेकेंसी 2025 का फॉर्म भरने के लिए आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है जिसे अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय भुगतान करें-
- General/ OBC/ EWS के लिए- 850/-
- SC/ ST/ PH के लिए- 175/-
- उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग आदि माध्यम से कर सकते है |
Must read this :
IBPS PO 15th Recruitment 2025: Salary Details
IBPS PO 15th भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए मासिक सैलरी 48,480/- रूपये से शुरू होती है जो अगले 7 वर्ष तक 2000/- रूपये के वृद्धि के साथ 62,480/- रूपये प्रतिमाह हो जाती है फिर यही सैलरी 2340/- रूपये प्रति माह की वृद्धि से अगले 2 वर्ष तक 67,160/- रूपये तक बढ़ जाती है और अंतिम ये 2680/- रूपये के बढ़ोतरी के साथ अगले 7 वर्ष तक 85,920/- रूपये तक बढ़ सकती है |
How to Apply IBPS PO 15th Recruitment 2025 Form Online ?
IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/ मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) वेकेंसी 2025 का 15th फॉर्म भरने का आसान प्रक्रिया दिया गया है जिसे उम्मीदवार फॉलो कर सकते है-
- सबसे पहले अभ्यर्थी निचे दिए गए ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें |
- अब आप इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोंनेल सिलेक्शन (IBPS) की वेबसाइट पर विजिट करेंगे जहाँ पर आपके सामने दो आप्शन होंगे ‘New Registration’ और ‘Login’ |
- अब अभ्यर्थी सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त कर लें |
- अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन हो जायें |
- जब आप लॉग इन होंगे तो आपके सामने IBPS PO/ MT 15th का फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- अब आप फॉर्म को अच्छे से भरें और सभी स्टेप को पूरा करें |
- उम्मीदवार अब अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करें |
- अब आप ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करेंगे |
- अब आप सबमिट किये गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लेंगे |