Indian Army B.Sc Nursing Vacancy 2025: अभी आवेदन करें, यहाँ देखें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

Indian Army B.Sc Nursing Vacancy 2025: ज्वाइन इंडियन आर्मी ने B.Sc Nursing के लिए 220 पोस्ट की भर्ती निकाली है वैसे उम्मीदवार जो 10+2 पास है उनके लिए एक सुनहरा मौका है B.Sc नर्सिंग में जॉब पाने का | इस पोस्ट में Indian Army B.Sc Nursing वेकेंसी 2025 के लिए आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आवेदन फीस, प्रक्रिया, सैलरी आदि सभी महत्वपूर्ण अपडेट दिया गया है उम्मीदवार इसे पढ़कर डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन दे सकते है |

Indian Army B.Sc Nursing Vacancy 2025: Notification Out

Indian Army B.Sc Nursing वेकेंसी 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें भर्ती के लिए टोटल 220 पोस्ट शामिल है वहीँ फॉर्म भरने का ऑनलाइन आवेदन डेट 17 जून से 30 जून 2025 तक रखा गया है-

Post Details Short Overview
Post Name Indian Army B.Sc Nursing Vacancy 2025
Total Post 220
Apply Mode Online
Apply Start Date 17/06/2025
Apply Last Date 30/06/2025
Job Location All Indian
Selection Process NEET Merit List + CBT + Interview
Official Website joinindianarmy.nic.in

Indian Army B.Sc Nursing Recruitment 2025: Vacancy Details

Indian Army BSc Nursing Course वेकेंसी 2025 के लिए 220 पोस्ट की भर्ती निकली है जिसमें इंस्टिट्यूट के आधार पर वेकेंसी डिटेल्स इस प्रकार से रखा गया है-

WhatsApp Group Join Now
Institute Name Affiliated University No. Of Seats
CoN, AFMC Pune Maharashtra University of Health Sciences (MUHS) 40
CoN, CH (EC) Kolkata West Bengal University of Health Sciences (WBUHS) 30
CoN, INHS Asvini, Mumbai Maharashtra University of Health Science (MUHS) 40
CoN, AH (R&R) New Delhi Delhi University (DU) 30
CoN, CH (CC) Lucknow Atal Bihari Vajpayee Medical University (ABVMU) 40
CoN, CH (AF) Bangalore Rajiv Gandhi University of Health Sciences (RGUHS) 40
Total Seats 220

Indian Army B.Sc Nursing Vacancy 2025: Eligibility Criteria

Indian Army Nursing भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है जिसे इच्छुक कैंडिडेट को अवश्य पूरा करना होगा-

Age Limit-

  • न्यूनतम आयु सीमा- 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 27 वर्ष
  • आयु सीमा का गणना 01/01/2025 तक में ही होना चाहिए |

Note : उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए Indian Army B.Sc Nursing के अधिकारिक नोटिफिकेशन 2025 को अवश्य पढ़े |

Education Qualification-

  •  उम्मीदवार 10+2 फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) और अंग्रेजी के साथ न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए |
  • साथ ही NTA द्वारा आयोजित NEET (UG) 2025 भी पास होना चाहिए |
  • इसके आलावा उम्मीदवारों को सशस्त्र बलों के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक शारीरिक और चिकित्सका फिटनेस स्टैण्डर्ड को पूरा करना होगा |

Indian Army B.Sc Nursing Vacancy 2025: Form Apply Date

Indian Army B.Sc Nursing भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है-

  • फॉर्म आवेदन डेट शुरू- 17/06/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट- 30/06/2025
  • परीक्षा फी भुगतान का लास्ट डेट- 30/06/2025
  • परीक्षा डेट- अपडेट जल्द
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से पहले
  • रिजल्ट जारी डेट- अपडेट जल्द

Indian Army B.Sc Nursing Recruitment 2025: Form Application Fee

Army B.Sc Nursing वेकेंसी 2025 के लिए आवेदन फी इस प्रकार से रखा गया है जिसे कैंडिडेट को फॉर्म भरते समय जमा करना होगा-

  • UR, EWS, OBC के लिए- 200/-
  • SC, ST के लिए- 0/-
  • सभी महिलाओं के लिए- 0/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फी का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, UPI आदि माध्यम से कर सकते है |

Army B.Sc Nursing Vacancy 2025: Salary Details

Indian Army B.Sc Nursing भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी कर्मियों के लिए बेसिक पे 15,600/- है जबकि इसका ग्रेड पे 5400/- रखा गया है इसके साथ ही इसका मिलिट्री सर्विस 4200/- है | Army BSc Nursing कर्मियों को केंद्र सरकार दे द्वारा वर्तमान DA 17% दिया जाता है | इस प्रकार से एक इंडियन आर्मी नर्सिंग की शुरुवाती मासिक सैलरी 25,200/- है इसके साथ ही वेतन में वृद्धि और मूल भत्ते भी दिए जायेंगे |

Must read this:

How to Apply Indian Army B.Sc Nursing Recruitment 2025 Form Online ?

Army B.Sc Nursing Course भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए सिंपल प्रोसेस दिया गया है जिसे उम्मीदवार फॉलो कर सकते है-

  • सबसे पहले उम्मीदवार Indian Army की अधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें |
  • अब कैंडिडेट यहाँ ऑफिसर सिलेक्शन में ऑफिसर एंट्री पर अप्लाई या लॉग इन पर क्लिक करें |
  • न्यू यूजर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपना यूजरनाम और पासवर्ड बना लें |
  • अब आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन प्रक्रिया पूरा करें |
  • उम्मीदवार जैसे ही लॉग इन होंगे तो आपके सामने Indian Army BSc Nursing 2025 का फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • अब कैंडिडेट फॉर्म को अच्छे से भरें और सभी स्टेप को पूरा करें |
  • अब यूजर अपना फोटो, सिग्नेचर, 10वीं और 12वीं मार्कशीट, चरित्र प्रमाण पत्र आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करें |
  • UR, OBC आदि कैटोगरी के उम्मीदवार अब पेमेंट का भुगतान करें |
  • सभी स्टेप को पूरा करने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करें और भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें |

Indian Army B.Sc Nursing Vacancy 2025: Selection Mode

Indian Army B.Sc Nursing Course भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार से रखा गया है-

  • NEET UG Merit List 2025
  • CBT (Computer Based Test) Exam
  • Interview
  • Physical Fit
  • Medical Examination
Quick Links
Notification Pdf Read Now
Online Application Apply Now
Official Website Visit Now

Leave a Comment