NCL Technician Recruitment 2025: नार्दर्न कोल्ड फ़ील्ड्स लिमिटेड ने NCL Technician भर्ती 2025 के लिए वेकेंसी जारी हो चूका है. यदि आप एक 10वीं पास उम्मीदवार है तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. इस पोस्ट में NCL Technician भर्ती 2025 के लिए योग्यता, वेकेंसी डिटेल्स, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि ! पूरा जानकारी दिया गया है !
Post Details | Short Overview |
Post Name | NCL Technician Vacancy 2025 |
Total Post | 200 |
Apply Mode | Online |
Apply Start Date | 17/04/2025 |
Apply Last Date | 10/05/2025 |
Official Website | www.nclcil.in |
NCL Technician Recruitment 2025 Notification Out
NCL Technician भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन- 2025-26/67 जारी हो चूका है. जिसमें भर्ती के लिए टोटल 200 पद शामिल है. जिसमें टेकनिसियन फिटर, इलेक्ट्रिकल, वेल्डर ट्रेनी जैसे बड़े विभाग की भर्तियाँ शामिल है. इसके लिए फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन डेट 17 अप्रैल 2025 से शुरू हो चूका है और आवेदन का अंतिम डेट 10 मई 2025 तक है !
NCL Technician Recruitment 2025 Vacancy Details
NCL Technician भर्ती 2025 के लिए टोटल 200 पोस्ट विभाग शामिल है. वेकेंसी डिटेल्स जो निचे इस प्रकार से है-
Post Name | No. Of Vacancies |
Technician Fitter Trainee Cat III | 95 |
Technician Electrician Trainee Cat III | 95 |
Technician Welder Trainee Cat III | 10 |
Total | 200 Post |
NCL Technician Vacancy 2025 Eligibility Criteria
NCL Technician भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है-
Age Limit (आयु सीमा)-
- न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
- अधिकतम आयु- 30 वर्ष
- आयु सीमा की गणना 10/05/2025 तक में ही होना चाहिए !
Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए NCL Technician वेकेंसी 2025 नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)-
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10वीं मेट्रिक की परीक्षा पास होना चाहिए !
- उम्मीदवार सबंधित ट्रेड/ ब्रांच में ITI 2 वर्ष का कोर्स पूरा होना चाहिए !
- न्यूनतम 1 वर्ष का अपरेंटिस ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए !
- उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े !
NCL Technician Recruitment 2025 Form Apply Date
NCL Technician भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है-
- आवेदन डेट शुरू- 17/04/2025 से
- आवेदन का लास्ट डेट- 10/05/2025
- परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 10/05/2025
- परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार
- एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले
NCL Technician Recruitment 2025 Form Application Fee Details
NCL Technician भर्ती 2025 फॉर्म आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार से रखा गया है-
- General/ OBC/ EWS के लिए- ₹ 1180/-
- SC/ ST/ PH के लिए- ₹ 0/-
- उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या सिर्फ नेट बैंकिंग से कर सकते है !
Also Read this :-
NCL Technician Recruitment 2025 Salary Details
NCL Technician भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी उम्मीदवारों के लिए दैनिक सैलरी ₹ 1536.50- ₹ 1583.32/- है. उम्मीदवारों के लिए मासिक सैलरी ₹ 46,890- ₹ 49,082/- तक है-
Post Name | Salary/ Per Day | Salary/ Per Month |
Technician Fitter (Trainee) Cat III | ₹ 1583.32/- | ₹ 47,499.6- ₹ 49,082.92/- |
Technician Electrician (Trainee) Cat III | ₹ 1583.32/- | ₹ 47,499.6- ₹ 49,082.92/- |
Technician Welder (Trainee) Cat III | ₹ 1536.50/- | ₹ 46,095- ₹ 47,631/- |
How to Apply NCL Technician Recruitment 2025 Form through Online ?
उम्मीदवार NCL Technician भर्ती 2025 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे-
- सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट https://www.nclcil.in/ पर विजिट करे !
- यहाँ पर आपके सामने दो आप्शन होंगे फर्स्ट रजिस्टर और सेकंड लॉग इन का !
- नए यूजर सबसे पहले रजिस्टर पर क्लिक करे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करे !
- जब आप रजिस्ट्रेशन पूरा करेंगे तो आपकों अपना यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा !
- अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरे और लॉग इन प्रक्रिया पूरा करे !
- जैसे ही आप लॉग इन होंगे तो आपके सामने इसका फॉर्म ओपन हो जायेगा !
- अब आप फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी चरणों को पूरा करे !
- अब यूजर अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे !
- इसके बाद यूजर को पेमेंट्स का भुगतान करना होगा जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से कर सकते है !
- अब यूजर फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे और भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले !
Notification Pdf :- Read Now
Online Application :- https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/92843/login.html
Visit Official Website :- https://www.nclcil.in